ब्रेकिंग न्यूज़

कस्बा चिल्ला में नेत्र शिविर का आयोजन संपन्न 253 मरीजों का किया गया परीक्षणगर्मी के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जिले में चलाएगा विशेष अभियानबीएसए को खुद नहीं मालुम की बी आर सी में क्या किया जाता हैश्री हरिराम बाबा की 82वीं बरसी पर आड़सर बास हरिराम बाबा मन्दिर में होगा भव्य आयोजन पढ़े पूरी खबरसोनभद्र -सी ओ सदर ने अपने सर्किल क्षेत्र थाना पन्नूगंज में पैदल गस्त कर आमजन में कराया सुरक्षा का एहसास50 हजार रूपये कि रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने पर गौरेला राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चन्द्रसेन हुए निलंबित…जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से साइबर अपराधों से बचाव के लिए टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में आयोजित हुआ कानूनी जागरूकता शिविरसोनभद्र -चचेरी बहन के साथ अवैध संबंध के शक में , दोस्त ही दोस्त की कर दी हत्यासामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाः सत्यापन से शेष पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन 30 अप्रैल तक करवाना जरूरीगांव कोटासर की श्री करणी गौशाला में दुलचासर सुथार परिवार के दो भाइयों ने गोवंश को मीठे तरबूज खिलाकर मनाई वैवाहिक वर्षगांठशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथपढे क्षेत्र सहित आस-पास की खबरें एक साथ एक क्लिक मेंएस पी मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा स्थाई वारंट तामीली हेतु चलाए विशेष अभियान में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा 23 स्थाई वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर किया मान.न्यायालय पेशसोनभद्र -अधिवक्ता पर जान लेवा पिटाई के आरोपी पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित करें मुख्यमंत्री–राकेश शरण मिश्रसोनभद्र -सी सी रोड़ चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट दो महीने भी नहीं टिक पाई रोड़

लखनऊ-KGMU में साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम,

😊 Please Share This News 😊


Rajat Bisht
Spread the love

अभी तक उत्तर प्रदेश की खास खबरें

साईबर अपराध के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम, हजरतगंज क्राइम सेल के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, KGMU के डॉक्टरों और कर्मचारियों को किया गया जागरूक, साइबर अपराध से जुड़ी दी गई विभिन्न जानकारियां, www.cybercrime.gov.in व 1930 के बारे में जानकारी , साइबर फ्रॉड के मामलों में डॉक्टर हो रहे हैं तेजी से शिकार, साइबर अपराध से बचने के लिए चलाया गया विशेष कार्यक्रम

➡लखनऊ-जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी का उद्घाटन, जनता से समन्वय स्थापित करने में होगी आसानी, DCP,ADCP, एसीपी सहित थाने की फोर्स रही मौजूद, डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने काटा फीता, थाना गोमती नगर विस्तार में एग्नस चौकी का उद्घाटन

➡लखनऊ-आगामी त्योहारों को लेकर DGP ने जारी किए निर्देश, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में योजनाबद्ध पुलिस प्रबंध हो-DGP, ‘जुलूस में सुरक्षा के लिए बॉक्स फॉर्मेट में पुलिस प्रबंध हो’, महानवमी में मंदिरों में पुलिसकर्मी तैनात किया जाए-DGP, मंदिरों के पास एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय करें-DGP, विसर्जन स्थल पर मजिस्ट्रेट,पुलिस अधिकारी तैनात रहे-DGP, मूर्ति विसर्जन के समय घाटों पर बैरिकेडिंग की जाए- DGP, गोताखोर, जल पुलिस, PAC की व्यवस्था सुनिश्चित हो-DGP, रावण दहन स्थलों पर अग्निशमन व्यवस्था रहे- DGP, धार्मिक स्थलों के पास पोस्टर चेकिंग अभियान चलाए-DGP, किसी नए मार्ग से जुलूस ना निकाले जाए- DGP, सोशल मीडिया की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग के निर्देश

➡लखनऊ-33 उद्यमी मित्रों को जल्द नियुक्त करेगी योगी सरकार, 20 नव सृजित,13 पूर्व रिक्त पदों पर पूरी की चयन प्रक्रिया, इन्वेस्ट यूपी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया, लिखित परीक्षा,साक्षात्कार के बाद मेरिट के आधार पर चयन, संविदा पर एक वर्ष की अवधि के लिए होगी नियुक्ति, इन्वेस्ट यूपी की ओर से करायी जाएगी ट्रेनिंग प्रक्रिया

➡लखनऊ-CO जियाउल हक हत्याकांड में 10 दोषियों को उम्रकैद, सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई, 2 मार्च 2013 को हुआ था दिल दहलाने वाला हत्याकांड, लाठी, डंडों से पीटकर,गोली से मारकर हुई थी हत्या, फूलचंद यादव, पवन यादव, मंजीत यादव को उम्रकैद, घनश्याम सरोज, राम लखन गौतम, छोटेलाल को उम्रकैद, राम आसरे,मुन्ना पटेल,शिवराम, जगत बहादुर को उम्रकैद

➡लखनऊ-सपा-कांग्रेस गठबंधन पर बोले मंत्री दयाशंकर सिंह , कांग्रेस और सपा का स्वार्थ का गठबंधन था-दयाशंकर, दोनों पार्टियों की विचारधारा अलग अलग थी-दयाशंकर, एक दूसरे के खिलाफ दोनों पार्टियां बनी है-दयाशंकर, ‘दोनों ने BJP के खिलाफ स्वार्थपरक गठबंधन किया था’, सपा ने उपचुनाव में अपने 6 प्रत्याशी उतार दिए-दयाशंकर, सपा ने कांग्रेस को उनकी औकात बता दी है- दयाशंकर

➡लखनऊ-अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान, 30 लीटर अवैध कच्ची शराब,250 किलो लहन बरामद, आबकारी टीम ने एक अभियुक्त पर दर्ज किया मुकदमा, थाना माल के ग्राम नारू खेड़ा, रामनगर में की छापेमारी, संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों, तालाबों के किनारे दबिश दी

➡लखीमपुर खीरी -अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में विधायक की पिटाई मामला, अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का चुनाव हुआ निरस्त, निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव रद्द करने की घोषणा की, विधायक की पिटाई करने वाले पर अब तक FIR नहीं

➡अम्बेडकरनगर-सपा से टिकट मिलने पर सोभावती वर्मा का बयान , राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद- शोभावती , मुझे प्रत्याशी घोषित करने के लिए धन्यवाद- शोभावती , कटेहरी की जनता मेरे ऊपर विश्वास रखती है- शोभावती , मैं जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करुंगी-शोभावती , लालजी वर्मा हमारे पति हैं उनका पूरा साथ मिलेगा – शोभावती 

➡गोरखपुर-दिशा छात्र संगठन को नुक्कड़ नाटक करना भारी पड़ा, इजरायल-फिलीस्तीन युद्ध पर किया था नुक्कड़ नाटक, पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं पर लिखा केस, नुक्कड़ नाटक में शामिल 6 से अधिक कार्यकर्ताओं पर केस, तिवारीपुर थाना क्षेत्र में किया गया था नुक्कड़ नाटक

➡लखीमपुर-अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में विधायक की पिटाई मामला, रामचरितमानस लेकर मीडिया के सामने आए योगेश वर्मा, मैं कसम खाता हूं, अगर शराब पी हो- योगेश वर्मा, मैंने सीएम, प्रदेश अध्यक्ष को जानकारी दे दी है-योगेश वर्मा, संगठन जो दिशा निर्देश देगा वही करेंगे- योगेश वर्मा, विधायक योगेश वर्मा ने ADM संजय सिंह पर आरोप लगाया, इसमें पूरी तरह से ADM संजय सिंह की संलिप्तता है-योगेश, मतदाता सूची को फाड़ा गया-योगेश वर्मा

➡महराजगंज-एक बार फिर एक्शन में दिखी कस्टम विभाग की टीम, बड़ी संख्या में चाइनीज लहसुन, चाइनीज आम,किवी बरामद, कस्टम विभाग की कार्रवाई से तस्करों में मचा हड़कंप, बरामद सामानों की जांच के बाद नष्ट किया गया, 13 टन चाइनीज लहसुन, 1.5 टन चाइनीज आम बरामद

➡सोनभद्र-नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन में विवाद , समारोह में अनादर से क्षुब्ध राज्यमंत्री ने किया बहिष्कार, राज्यमंत्री संजीव गोंड ने कार्यक्रम का किया बहिष्कार, भवन के लिए हो रही पूजा में नहीं बैठाने से नाराज हुए मंत्री, राज्य मंत्री को शास्त्र और पूजा के नियम बताए गए, अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप , आदिवासी समाज से आते हैं राज्य मंत्री संजीव गौड़

➡कानपुर -इरफान सोलंकी की पत्नी को सपा ने बनाया उम्मीदवार, सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी सपा की उम्मीदवार, टिकट मिलने के बाद नसीम सोलंकी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीसी में नसीम सोलंकी,इरफान की मां भावुक होकर रो पड़ीं

➡लखनऊ-लखीमपुर में भाजपा विधायक के पीटे जाने का मामला, सपा नेता शिवपाल यादव ने भाजपा पर कसा तंज , प्रदेश की स्थिति अति गम्भीर- शिवपाल यादव, सत्ता पक्ष के विधायक भी सुरक्षित नहीं- शिवपाल , ‘सरकार चुनाव में भी अपने हिसाब से खेल खेलती है’, ऐसे में निष्पक्षता की उम्मीद करना बेकार है-शिवपाल , इस सरकार में निष्पक्ष चुनाव छोड़िये- शिवपाल यादव, निष्पक्ष पर्चा भरना भी सम्भव नहीं- शिवपाल 

➡लखीमपुर-विधायक योगेश वर्मा की पिटाई का मामला, आईजी लखनऊ रेंज प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे, विधायक से बातचीत कर घटना की जानकारी लीम सभी लोगों से बात करेंगे तथ्य जानेंगे- प्रशांत, कहां पर फेलियर हुआ देखेंगे- प्रशांत कुमार

➡कानपुर-अखिलेश यादव ने उपचुनाव में 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, यूपी उपचुनाव पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का बयान, हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई-अविनाश, इसको लेकर हमारे साथ कोई चर्चा नहीं की गई-अविनाश, इसको लेकर समन्वय समिति से कोई चर्चा नहीं हुई-पांडे, यह सच है, हमें कोई जानकारी नहीं दी गई- अविनाश पांडे, ‘समन्वय समिति जो निर्णय लेगी कांग्रेस को मान्य होगा’, हम उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं- अविनाश पांडे, ‘संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ सशक्त बना रहे हैं’, कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे हैरान हैं उन्हें भनक नहीं लगी

➡आगरा -पिता की मौत के बाद 2 नाबालिग बच्चियों का सौदा, महिला ने ससुरालियों पर लगाया बच्चियों को बेचने का आरोप, जबरन शादी, शारीरिक यातनाएं, मारपीट, बंधक बनाने का आरोप, बच्चियों को कई दिनों तक यातनाएं देने का लगाया आरोप, कई लोगों पर जबरन संबंध बनाने का बच्चियों ने लगाया आरोप, सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर बच्ची ने मांगी मदद, वीडियो लेकर पहुंची मां, धौलपुर पुलिस ने किया रेस्क्यू, दोनों बच्चियां को बंधक से रेस्क्यू करा मां के सुपुर्द सौंपा, महिला के पति की जुलाई 2024 में हो गई थी मौत 

एसपी धौलपुर के आदेश पर दोनों बच्चियां सकुशल बरामद, बच्चियों को मथुरा वृंदावन अपने साथ ले गई पीड़ित महिला

➡नोएडा -नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर नहीं सुरक्षित, एक्सप्रेस वे पर पलक झपकते ही टकरा जाएंगे वाहन, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के 20 किमी में 76 क्रैश बैरियर, नोएडा प्राधिकरण के सेफ्टी ऑडिट में हुआ खुलासा, प्राइवेट एजेंसी के द्वारा कराया गया सेफ्टी ऑडिट , क्रैश बैरियर के अंदर 76 जगहों पर अलग-अलग निर्माण, FOB का हिस्सा,विज्ञापन यूनिपोल,शौचाल,ITMS के पोल है, एक्सप्रेस वे से 2 फीट की दूरी पर लगे हुए है क्रैश बैरियर, 12 अगस्त को 3 छात्रों की मौत के बाद कराया ऑडिट, 14 यूनिपोल, FOB, ITMS के 8 पोल, 8 साइनिंग बोर्ड पोल, प्राधिकरण के द्वारा ऑडिट रिपोर्ट पर मंथन हुआ शुरू

➡मैनपुरी-करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव का बयान, ‘करहल की जनता ने हमेशा सपा पर भरोसा जताया’, 2014 में भरपूर सहयोग,आशीर्वाद दिया था- तेज प्रताप, पीडीए के साथ चुनाव लड़ा जाएगा- तेज प्रताप यादव, हरियाणा में क्या हुआ मुझे जानकारी नहीं- तेज प्रताप

➡लखीमपुर-भाजपा MLA योगेश वर्मा की पिटाई मामला, मामले में पिटाई के बाद प्रशासन हुआ सक्रिय, अर्बन बैंक की चुनाव प्रक्रिया को स्थगित किया गया, चुनाव अधिकारी ने दी चुनाव स्थगन की जानकारी

अयोध्या-अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बयान, उपचुनाव में बेटे अजीत को टिकट मिलने पर बोले , अखिलेश यादव ने 6 प्रत्याशियों को टिकट दिया- अवधेश, ‘सभी प्रत्याशी जीतकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे’

अहमदाबाद-मुंद्रा पोर्ट के 25 साल पूरे होने पर डाक टिकट का अनावरण , CM भूपेंद्र पटेल ने स्मारक डाक टिकट का अनावरण किया, मुंद्रा पोर्ट शीर्षक से स्मारक डाक टिकट प्रस्तुत किया गया, डाक टिकट में मुंद्रा पोर्ट की विकास यात्रा को दर्शाया गया, यह स्मारक डाक टिकट भारतीय डाक द्वारा जारी किया गया, स्मारक टिकट का शीर्षक ‘25 वर्ष की प्रगति-मुंद्रा पोर्ट’ है , APSEZ के सहयोग से 12 टिकटों वाली स्टाम्प शीट का निर्माण कुल 60,000 टिकटों वाली 5,000 स्टाम्प शीट मुद्रित की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!