सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि,नक्षत्र,मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।
🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय माता दी🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-09.10.2024🌄
नियमित गोचर राशिफल सहित
शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
____________ आज विशेष ____________
जानिये अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर तिल
होने से जीवन पर होने वाले प्रभाव के बारे में
_________________________________
_________दैनिक पंचांग विवरण_____
__________________________________
आज दिनांक……………….. .09.10.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि…… षष्ठी. अपरा. 12.14 तक / सप्तमी
वार…………………………………….बुधवार
नक्षत्र…….मूल. रात्रि. 5.15* तक / पूर्वाषाढ़ा
चंद्रराशि………………. धनु. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग……..सौभाग्य. प्रातः 6.36 तक / शोभन
करण…………… तैत्तिल. अपरा. 12.14 तक
करण………गर. रात्रि. 12.28* तक / वणिज
_________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.28.17 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.08.32 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.40.15
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.20.11
चंद्रोदय………………….12.10.55 PM पर
चंद्रास्त…………………..10.34.13 PM पर
राहुकाल.अपरा.12.18 से 1.46 तक(अशुभ)
यमघंट……प्रातः 7.56 से 9.23 तक (अशुभ)
गुलिक………….पूर्वा. 10.51 से 12.18 तक
अभिजित….मध्या.11.55 से 12.42(अशुभ)
पंचक………………………………….. नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)………………. आज है
दिशाशूल…………………………. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
________________________________
ग्रह राशि अंश कला नक्षत्र चरण चरणाक्षर
_________________________________
लग्न ………………कन्या 21°34′ हस्त 4 ठ
सूर्य …………………कन्या 22°2′ हस्त 4 ठ
चन्द्र …………………. धनु 1°14′ मूल 1 ये
बुध ^ …………… कन्या 28°2′ चित्रा 2 पो
शुक्र ………….. तुला 25°11′ विशाखा 2 तू
मंगल ………. मिथुन 24°45′ पुनर्वसु 2 को
बृहस्पति …….. वृषभ 27°6′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……… कुम्भ 19°44′ शतभिषा 4 सू
राहू * ……. मीन 11°49′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * …………….कन्या 11°49′ हस्त 1 पू
_________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ………………प्रातः 6.28 से 7.56 तक
अमृत……………..प्रातः 7.56 से 9.23 तक
शुभ……………पूर्वा. 10.51 से 12.18 तक
चंचल……………अपरा. 3.13 से 4.41 तक
लाभ………………सायं. 4.41 से 6.09 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………………रात्रि. 7.41 से 9.14 तक
अमृत……………रात्रि. 9.14 से 10.46 तक
चंचल…….रात्रि.10.46 से 12.19 AM तक
लाभ…..रात्रि. 3.24 AM से 4.56 AM तक
________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण
संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..
आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________
10.28 AM तक——–मूल—–1——-ये
04.46 PM तक——–मूल—–2——यो
11.01 PM तक——–मूल—–3——भा
05.15 AM तक——–मूल—–4——भी
उपरांत रात्रि तक—पूर्वाषाढ़ा—–1——भू
_________राशि धनु – पाया ताम्र _______
________________________________
___________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
_______________________________
व्रत विशेष………………. नवपद ओली पूजा
अन्य व्रत………….नवरात्रि व्रत विधान जारी
दिन विशेष…………….श्री सरस्वती आव्हान
नवरात्रि क्रम….सप्तम् (मां कालरात्रि पूजन)
पर्व विशेष……………………………..नहीं है
समय विशेष…..पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……………….विश्व डाक दिवस
पंचक…………………………………. नहीं है
विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है
हवन मुहूर्त…………………………… आज है
खगोलीय………वक्री गुरु. अपरा. 12.35 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………….नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______________________________
दिनांक………………………..10.10.2024 तिथि…………आश्विन शुक्ला सप्तमी गुरुवार
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत…………..नवरात्रि व्रत विधान जारी
दिन विशेष………………. श्री सरस्वती पूजन
नवरात्रि क्रम……..अष्टम् (मां महागौरी पूजन)
पर्व विशेष…………………………….. नहीं है
समय विशेष…. .पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……………. .राष्ट्रीय डाक दिवस
दिवस विशेष… विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा).अप.12.32 से रात्रि.12.25*तक
हवन मुहूर्त…………………………… आज है
खगोलीय…….चित्रायां रवि. अपरा. 2.06 पर
खगोलीय……..तुलायां बुध. प्रातः 11.21 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………… नहीं है
सिद्ध रवियोग…………………………. नहीं है
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
________________________________
जानिये अपने शरीर के विभिन्न अंगों पर तिल होने से जीवन पर होने वाले प्रभाव के बारे में
सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष विद्या की एक अहम कड़ी है जिसमें मानव शरीर पर बने तिल-मस्सों से उसके स्वभाव और भविष्य के बारें में सबसे सटीक भविष्यवाणी की जा सकती हैं।
सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के हर अंग पर बने तिलों का अलग-अलग प्रभाव होता है, जैसे –
गले पर तिल होना जातक के सुरीला होने की निशानी होती है।
वहीं स्त्रियों की छाती पर तिल का होना उनके पुत्रवान होने की भविष्यवाणी करता है आदि।
इसी तरह शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर बने अलग-अलग वर्ण और आकार के तिलों का अपना फलादेश होता है। इन तिलों के बारें में जानकर आप यह निर्णय ले सकते हैं कि सामने वाला इंसान कैसा है और कैसा नहीं? पुरुषों और महिलाओं के शरीर पर तिल का फलादेश कई जगह अलग-अलग होता है।
माथे पर तिल हो तो जातक बलवान होता है।
जिस व्यक्ति के ललाट पर दायीं तरफ तिल हो, वह प्रतिभा का धनी होता है, और बायीं तरफ होने पर व्यक्ति फिजूलखर्च करने वाला होता है।
जिस के ललाट के मध्य में तिल हो, वह व्यक्ति अच्छा प्रेमी सिद्ध होता हैं।
ठुड्डी पर तिल हो तो वह जातक स्त्री के प्रेम में नही पड़ता, किंतु वह जीवन में सफल व संतुष्ट रहता है।
दोनो भौहो के बीच तिल हो तो उस जातक को यात्रा बहुत करनी पड़ती है।
दायीं भौ पर तिल वाले व्यक्ति का वैवाहिक जीवन सफल रहता है।
दाहिनी आंख पर तिल हो तो वह लोग अच्छे प्रेमी होता है और बायीं आंख पर तिल हो तो ऐसे जातकों का स्त्री से विवाद या कलह होता रहता है।
आंख पर तिल व्यक्ति को कंजूस बनाता है।
जिसके आंख के अंदर तिल हो, वह व्यक्ति नरमदिल अर्थात भावुक होता है।
पलको पर तिल व्यक्ति को संवेदनशील और एकांत प्रिय बनाता है।
दाएं गाल पर तिल हो तो जातक धनी होता है, और वैवाहिक जीवन सफल रहता है।
बाएं गाल पर तिल हो तो जातक का खर्चीला होता है तथा उसका जीवन संघर्षपूर्ण रहता हैं।
होठ पर तिल हो तो जातक विषय-वासना में रत रहता हैं।
जिसके मुंह के पास तिल होता है, वह जीवन में खुब धन कमाता हैं।
जिस व्यक्ति के नाक पर तिल होता हैं व अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारीत करता है और उसे प्राप्त भी करता हैं।
कान पर तिल हो तो जातक अल्पायु होता है, परन्तु वह धीर-गंभीर और विचारों वाला होता है।
________________________________
आज का राशिफल
_________________________________
मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांच का अनुभव कर सकते हैं। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।
वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने की पूरी संभावना है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। अगर आप लोन लेने वाले थे और काफी दिनों से इस काम में लगे थे तो आज के दिन आपको लोन मिल सकता है। पारिवारिक तनावों को अपनी एकाग्रता भंग न करने दें। बुरा दौर ज़्यादा सिखाता है। उदासी के भंवर में ख़ुद को खोकर वक़्त बर्बाद करने से बेहतर है कि ज़िंदगी के सबक़ को जानने और सीखने की कोशिश की जाए। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना संभव है। आज ऐसी कई सारी बातें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।
मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन के लिए अच्छा दिन है। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। आप दफ़्तर में माहौल में बेहतरी और कामकाज के स्तर में सुधार को महसूस कर सकते हैं। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।
कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज का दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। घरेलू ज़िन्दगी में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। कोई आध्यात्मिक गुरू या बड़ा आपकी सहायता कर सकता है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।
सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में बढ़ोतरी पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे।
कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के काम करने के लिए अच्छा दिन है। आज के दिन आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है लेकिन इसके साथ ही आपको दान-पुण्य भी करना चाहिए क्योंकि इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आप अपनी परेशानियों को भूलकर परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। छात्रों को सलाह दी जाती है कि यारी-दोस्ती के चक्कर में इन कीमती पलों को खराब न करें। यार दोस्त आने वाले वक्त में भी मिल सकते हैं लेकिन पढ़ाई के लिए यही समय सबसे सही है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।
तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आपके आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।
वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आप ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफ़ी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी। अपने उद्देश्यों की ओर शान्ति से बढ़ते रहें और सफलता मिलने से पहले अपने पत्ते न खोलें। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।
धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। आज के दिन आप सबके ध्यान का केंद्र होंगे और सफलता आपकी पहुँच में होगी। यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।
मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपको खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयाँ हल हो जाएंगी। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। आज आप अपने किसी वादे को पूरा नहीं कर पाएंगे जिसकी वजह से आपका संगी आपसे नाराज हो जाएगा। रचनात्मक कामों से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है, क्योंकि उन्हें वह शोहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें लम्बे समय से तलाश थी। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है।
कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आज आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आस-पड़ोस की किसी सुनी-सुनाई बात को लेकर आपका जीवनसाथी तिल-का-ताड़ बना सकता है।
मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपका साथी आज आपकी बातों को सुनने से ज्यादा अपनी बातें कहना पसंद करेगा जिसकी वजह से आप थोड़े खिन्न हो सकते हैं। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________________________
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
________________________________