छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी दिल्ली के शिक्षाविद वंदना बंगा द्वारा ’’साइंस एवं मोटिवेशनल’’शिक्षक प्रशिक्षण पैराडाइज स्कूल साइंस पाठ्यक्रम हेतु हुई कार्यशाला का आयोजन
कांकेर। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी सी.बी.एस.ई. स्कूल में सभी शिक्षकों दिवसीय मोटिवेशन एवं साइंस विषय पर शिक्षण प्रशिक्षण वंदना बंगा (डेल कार्नेगी प्रमाणित प्रशिक्षण सलाहकार शिक्षा कोच शिक्षक फैसिलिएटर सी.बी.एस.ई मानव संसाधन) द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमे हमारे दैनिक जीवन के क्रियाकलापो से जुड़ी हुई साइंस के विषय में बहुत ही सरल ढग से प्रयोग कर बताया गया। हमारे रोजमर्रा के लिये उपयोग करने वाली वस्तु एवं कार्यो में जीव विज्ञान, भौतिक, रसायन एवं अन्य विज्ञान से संबंधित सिद्धांतो का उपयोग कर जीवनयापन करते है इसके वैज्ञानिक पहलू को बच्चों के पाठ्क्रम के साथ जोड़कर शिक्षण करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रत्येक वैज्ञानिक वस्तु एवं प्रयोग में मूल्य परख शिक्षा समाहित है। विभिन्न साइंस प्रयोंगो से हम नैतिक एवं मूल्य परख शिक्षाओं का भी ज्ञान प्राप्त करते हैै। विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों के निष्कर्षो द्वारा इस कार्यशाला में समझाया गया, साथ ही शिक्षकों सुझाव दिया गया कि उन्हें रोल माॅडल होना चाहिये ताकि उसके शिक्षण का संपूर्ण प्रभाव छात्रों तक पहुंच पाये।
नयी शिक्षा निति के तहत फाउंडेशन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा शारीरिक, बौद्धिक, नैतिक एवं विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जानी चाहिए ताकि इन बच्चों में अच्छी आदतों का निर्माण हो सकें उदाहरण के लिए हाथ धोना भी एक वैज्ञानिक क्रिया है, हम हाथ धोने के लिये पानी और साबुन लेते है हाथ धोने की रासायनिक क्रिया में हम बैक्टीरिया से आपने हाथों की सफाई करते है और हाथों को अच्छे साफ कर एक अच्छी आदतों का निर्माण करते है।
इस प्रशिक्षण एवं कार्यशाला में मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी कक्षाओं के सभी विज्ञान विषय के कुछ आकर्षक प्रयोगों को छात्र-छात्राओं को भी प्रयोग करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया जिससे सभी छात्र-छात्राऐं विज्ञान के आलावा भी कब कैसे, क्यों, कहाॅं, किसका शब्दों से शिक्षक बच्चों के लिए अच्छे स्तर का प्रश्न बना सकें। जिससे बच्चे अपने एनालिसेस कर पाठ्य वस्तु को सम्पूर्ण रूप से व्यावहारिक रूप से समझ सके।
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं रत्ना सागर पब्लिकेशन द्वारा आयोजित इस विशेष साइंस विषय पर मोटिवेशन प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें प्राचार्य रश्मि रजक, उप प्राचार्य हरिन्द्र गोलुगुरी, एडमिनिस्ट्रेटर हमीद खान, वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, पवित्र बराई, रूबी खान, दीपांजली गोगोई, एस.मर्सी, शबाना परवीन, तीरथ साहू, अवतार सिंह, कृष्णापद कुंभकार, भारती सेठिया, प्रतीक सिह, संगीता भारती, जीतूदास माण्डले, सरिता मिश्रा, सुचिस्मिता खान, इतिश्री गोलुगुरी, अनिल कुमार ढाके, उज्जवल निर्मलकर, शांति लीना नेताम, रीया सोनी, प्रीतिलता, सुन्नदा शर्मा, रचना शर्मा, लक्ष्मीनारायण नामदेव, तुलसी निषाद, अपूर्वा ठाकुर, रामेश्वरी साहू, टाकेश्वर साहू, सुकदेव सरकार, पार्वती गजबल्ला, सलमा खान, पविन्द्र साहू, पेंकेटेश, रिंकी सेठी, शिल्पी पालित, देवश्री साहू, निधि साहू, आदित्य रजक, रविशंकर पटेल, प्रियंका श्रीवास्तव, सपना पाण्डे, कमलप्रीत कौर, संतोष ठाकुर, अभिनव सिंह, आदि शिक्षकों प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र के लिये आवेदन किया। यह प्रशिक्षण पैराडाइज स्कूल के शिक्षकों के लिए बहुत उपयोगी रहा।