ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा की खास खबर
पटवारी राधेश्याम चौरिया को रंगे हाथ जबलपुर लोकायुक्त ने 35000 की रिश्वत लेते पकड़ा
छिंदवाड़ा न्यूज़:-जबलपुर लोकायुक्त का छापा 35000 की रिश्वत लेते पटवारी राधेश्याम चौरिया रंगे हाथों गिरफ्तार.सीमांकन,नामांतरण और ऋण पुस्तिका बनाने के एवज में आनंद यादव से मांगे थे ₹50000 रुपए जिसकी आज पहली किस्त ₹35000 की रिश्वत पटवारी भवन छिंदवाड़ा में लेते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा । आवेदक चंदन गांव निवासी आनंद यादव से मांगी थी रिश्वत । लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े के नेतृत्व में कार्यवाही अभी जारी है इस कार्यवाही में निरीक्षक एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे। इससे पहले भी जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने कई बार छिंदवाड़ा के कलेक्टर परिसर में डबिस दी है और परिसर के अंदर ही बाबू हो या सरकारी कर्मचारी उन्हें लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है फिर भी सरकारी कर्मचारियों के हौसले बुलंद है।