अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
पत्रकार अंशू वर्मा की रिर्पोट
गोला गोकर्णनाथ -प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने लिया उत्साह से हिस्सा लिया
विद्यार्थियों में प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन एक संस्था के द्वारा किया गया, प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया, और अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया, तहसील गोला में हो रही प्रतियोगिता से खुश दिखे,
नगर गोला तहसील स्थित विद्यालय कृषक समाज इंटर कॉलेज मे कल्याण भव: संस्थान द्वारा रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के अंतर्गत सामान्य ज्ञान, मेहंदी, चित्र कला का आयोजन किया गया, जिसमे ब्राइटलैंड,अकैडमी गायत्री जूनियर हाई स्कूल ,लालहा पुर, एस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, विवेकानंद बाल उद्यान ,कृषक समाज इंटर कॉलेज, पब्लिक इंटर कॉलेज, जयचंद पब्लिक स्कूल, सरस्वती सरस्वती ज्ञान मंदिर, विद्या मंदिर ममरी, गुरुकुल एकेडमी, पुनर्व भू ग्रंट, यदुशील शिक्षा निकेतन ,मां मंगला जूनियर हाई स्कूल ,गोला पब्लिक स्कूल, श्री बाबूराम सरस्वती विद्या मंदिर, आदर्श बाल विद्या मंदिर, सर्वोदय नगर राजकीय विद्यालय , गुरुकुल विद्या पीठ मढ़िया सड़क, सी जी एन पीजी कॉलेज,गुरु हरकिशन डिग्री कॉलेज ,सत्यवती पटेल डिग्री कॉलेज, रीना वर्मा महाविद्यालय सहित कई विद्यालय के 1263 विधार्थियों ने हिस्सा लिया!
प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो भागो मे आयोजित की गयी! प्रतियोगिता संपन्न करने में प्रभारी अंकित वर्मा प्रतियोगिता संचालक अंशु कु वर्मा, कमलेश कुमार, फ़ैज़ खान, अमन गौरव, अजय पाल, पंकज वर्मा, आरिफ, दीपक अर्क वंशी प्रदीप अर्क वंशी, अभिषेक शर्मा अन्नू वर्मा, शिवम भार्गव, गौरी गुप्ता, सान्या शर्मा, श्वेता जायसवाल,मोहिनी, उपासना बाजपेई, एच० डी० अर्क वंशी सहित कई पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा!