“कटनी के बरही में विजयराघवगढ़ के एक ठेकेदार को अवैध उत्खनन करना उस वक्त महंगा पड़ गया,
ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
जब मौके पर पुलिस पहुँच गई। फिर क्या था, अवैध उत्खनन में लगे चालक भागने लगे, जिन्हें बरही की पुलिस ने दबोचते हुए एक जेसीबी और हाइवा वाहन को भी जब्त कर थाना प्रांगण में खड़ा करा दिया, अब ठेकेदार पुलिस के सामने आरजू-मिन्नत कर रहा है कि गलती हो गई, लेकिन पुलिस ने मामले की कार्यवाई की गेंद राजस्व विभाग के पाले में डाल दी है।अवैध उत्खनन का यह पूरा मामला नगर परिषद बरही के वार्ड क्रमांक 13 का है। यहां के तालाब से रातभर ठेकेदार ने मिट्टी निकालकर सड़क निर्माण में उपयोग कर रहा था, सुबह बरही पुलिस को इसकी भनक लग गई।दरअसल यह अवैध उत्खनन की मिट्टी बरही के वार्ड 15 में बन रही सड़क में खपाया जा रही थी, ठेकेदार अवैध उत्खनन कर शासन को लाखो रुपए के राजस्व को चूना लगा रहा था,अवैध उत्खनन की जानकारी जैसे ही तहसीलदार और थाना प्रभारी को हुई उन्होंने ट्रक और जेसीबी मशीन को जप्त कर लिया और थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
जिस विजयराघवगढ़ के आकाश बिल्डर नामक ठेकेदार के वाहन जप्त किए गए है, उन पर पूर्व में भी अवैध उत्खनन के आरोप लग चुके है। एक वर्ष पूर्व गैरतलाई में सड़क निर्माण के दौरान हजारों ट्रक मुरूम का उत्खनन करके लाखो के राजस्व को नुकसान पहुचाया गया था।अगस्त 2024 में ही ठेकेदार के द्वारा किया बरही के वार्ड 15 में बीटी आर सड़क निर्माण के दौरान अवैध उत्खनन कर शासन को चुना लगाया गया था।इस पूरे मामले में यह बात भी निकलकर आई है की वार्ड के पार्षद ने ठेकेदार को तालाब गहरीकरण के लिए लेटर पैड में लिख करके दिया था। उसी काम को करते समय ही पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है,,।
कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट नित नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 81033 06266 एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब