सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर-मनोज कुमार माली
सुसनेर, सोयत कला
मां दुर्गा की भक्ति में सब हुए सराबोर
दुर्गा वाहिनी की बहनों ने किया शक्ति प्रदर्शन
सुसनेर नगर में शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी जगह मां दुर्गा की आराधना की रही है पंडालों और माता के मंदिरों में मां दुर्गा की आरती में सेकडो की संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं नगर के इतवारिया बाजार में भी प्रतिदिन मां दुर्गा की आरती के बाद बालिकाओं के द्वारागरबों की आकर्षक प्रस्तुति दी जा रही है सोमवार की रात आरती के बाद हुए गरबे में दुर्गावाहिनी की बहनों ने शक्ति प्रदर्शन किया दुर्गा वाहिनी की बहनों ने अपने प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया
समिति सदस्यो के द्वारा दुर्गा वाहिनी की बहनों का स्वागत किया गया और दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा सप्तमी पर निकलने वाले संचलन में मातृशक्ति से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निवेदन किया गया