Advertisement

अयोध्या : कार सवार चोरों ने खड़े ट्रक से डीजल लेकर हुए फरार।

www.satyarath.com

रिपोर्टर संतोष कुमार पाण्डेय 

सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या 

07/10/2024

• कार सवार चोरों ने खड़े ट्रक से डीजल लेकर हुए फरार।

www.satyarath.com 

मिल्कीपुर_अयोध्या : कुमारगंज थाना क्षेत्र स्थित तेन्धा गांव के पास अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक से कर सवार चोरों ने डीजल पर कर दिया है। मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी द्वारा वाकया देख गुहार लगाए जाने के बाद व्यापारी युवक पर असलहे से फायर करने की कोशिश की। हालांकि माजरा भांप व्यापारी युवक मौके से भाग निकला। घटना के बाद पीड़ित ट्रक वाहन स्वामी ने मामले में मुकदमा काम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के मसेढ़ा गांव निवासी नरसिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीते छे अक्टूबर की रात उनके दो ट्रक यूपी 42 सीटी 9918 (22 चक्का) व बीआर 24 जी सी 9028 (18 चक्का) तेन्धा गांव स्थित फोरलेन के किनारे उनके मकान के सामने खड़े थे। दोनों वाहनों के चालक ट्रक केबिन में सोए हुए थे। सोमवार की 4:00 बजे मारुति कर सवार पांच लोग ट्रक के पास पहुंच गए थे और उन्होंने ट्रक के डीजल टैंक का लॉक तोड़कर डीजल निकलना शुरू कर दिया।तेन्धा निवासी व्यापारी युवक पवन कुमार अग्रहरी बड़ी नहर की तरफ जा रहे थे उन्होंने ट्रक से डीजल चोरी होता देख गुहार लगा दी इतने में कर के पास खड़े दो युवकों ने उन पर फायर करने की नियत से असला टांडिया जिसके बाद वह गुहार लगाते हुए मौके से भाग निकले। इतने में बेखौफ डीजल चोर भी कर लेकर कुमारगंज बाजार की ओर भाग निकले। चोरों ने ट्रक टैंक में मौजूद 150 लीटर डीजल पार कर दिया है। मामले में पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कायम किए जाने की मांग की है। थाने पर मौजूद क्षेत्रीय उप निरीक्षक एसपी सिंह ने मामले में

तेन्धा निवासी व्यापारी युवक पवन कुमार अग्रहरी बड़ी नहर की तरफ जा रहे थे उन्होंने ट्रक से डीजल चोरी होता देख गुहार लगा दी इतने में कर के पास खड़े दो युवकों ने उन पर फायर करने की नियत से असला टांडिया जिसके बाद वह गुहार लगाते हुए मौके से भाग निकले। इतने में बेखौफ डीजल चोर भी कर लेकर कुमारगंज बाजार की ओर भाग निकले। चोरों ने ट्रक टैंक में मौजूद 150 लीटर डीजल पार कर दिया है। मामले में पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा कायम किए जाने की मांग की है। थाने पर मौजूद क्षेत्रीय उप निरीक्षक एसपी सिंह ने मामले में कार्यवाही का भरोसा देते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया है। पुलिस अब घटना के खुलासे के लिए एनएचएआई द्वारा फोरलेन पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का सहारा ले रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पूर्व तेन्धा बाजार में खड़े एक ट्रक ट्रेलर को अपना निशाना बनाया था और बेखौफ कर सवार चोरों ने बस्ती जनपद के एक ट्रक से 350 लीटर डीजल चोरी कर लिया था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!