अयोध्या : पूर्व प्रधान की अगुवाई में मां दुर्गा की पूजा हुई संपन्न।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर संतोष कुमार पाण्डेय
सत्यार्थ न्यूज़ अयोध्या
07/10/2024
• पूर्व प्रधान की अगुवाई में मां दुर्गा की पूजा हुई संपन्न।
अयोध्या बीकापुर : विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा कंदेला में मां दुर्गा की पूजा ग्राम कदेता के पूर्व प्रधान राम प्रगट यादव जी की अगुवाई में संपत्र हुआ दुर्गा पूजा के संचालक अखंड प्रताप सिंह सिंटू जी का कहना की हमारे ग्राम सभा कंदेला में चौथी बार माता रानी की मूर्ति स्थापित हुआ और उन्होंने कहा कि अगर माता रानी की कृपा बनी रही तो हम आगे भी हर वर्ष करते रहेंगे हमारी पाम सभा के लोग हर्ष उल्लाश से खुशी मन से जो माता रानी के दरबार में अपना सहयोग प्रदान करते रहते है उन्होंने ये भी कहा हमारे पूर्व प्रधान राम प्रगट यादव जी का बहुत ही सहयोग रहता वर्ष माता रानी के भंडारे में अपना अमूल्य समय देकर ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान साजन दिशांत ट्रांस पोर्ट के मैनेजर, महेश प्रताप सिंह, बब्लू सिंह, बालमुकुंद सिंह, गोलू है गांव के सुख दुख में हमेशा उपस्थित रहते है हर करते है और माता रानी के पूजा में विनय सिंह यादव आदि गांव के लोग उपस्थित रहे।