स्मार्ट मीटरों के विरोध में शहीदी चौक कठुआ जम्मू लोगों ने किया प्रदर्शन।
रिपोर्टर, राजेश कुमार शर्मा
जम्मू कश्मीर यूटी
शहर में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में जन जागृति मंच के सदस्यों ने शहीदी चौक में प्रदर्शन किया जिसमें काफी संख्या में अन्य संगठनों के सदस्यों ने भी भाग लिया मंच के सदस्यों ने कहा की धारा 370 को हटाए जाने के बाद जहां के लोगों ससाधनों को सरेआम लूट जा रहा है जमीनों इकाइयों को स्थापित करने के नाम पर जहां लूट हो रही है बाहरी लोगों को जहां के संसाधनों को बेचा जा रहा है उन्होंने कहा है कि अब बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जबकि भाजपा का यह गिफ्ट धारा 370 हटाए जाने के बाद कठुआ के लोगों को दिया गया है उन्होंने कहा है कि पहले से ही महंगाई बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे लोगों युवाओं पर भोज डालने का काम सरकार कर रही है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जहां से स्मार्ट मीटर स्थापित करवाने बंद ना करवाएंगे तो इसके विरोध में लोग उग्र आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और विभाग की होगी।