रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
बैतूल – वैष्णवी धाम में नवरात्रि के अवसर पर विराजित मां दुर्गा
प्रांगण में पूर्ण भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसमें नामदेव अतुलकर ग्रुप व्दारा भजन संध्या में डेनी सावंतकुमार , भीम धोटे , कु. खुशी खत्री एवं कु. सौम्या स्वर्णकार के भजनों ने मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर कु. चारवी राजपुरोहित , कु. सौम्या खत्री , ईशी पवांर , कु. बाबू राजपुरोहित एवं मास्टर लियांश धोटे ने सजीव झांकी प्रस्तुत की । समिति के संरक्षक जे.पी. डेहरिया , शम्भुदयाल नगदे , अमृतराव देशमुख , एम. एल. पवांर , गंगाधर चिल्हाटे , राजू खत्री , मधुकर चौधरी , धानेकर जी , शिवकुमार पाण्डे , कंचन शुक्ला एवं दीपक भार्गव के मार्गदर्शन में नवरात्र उत्सव घूमघाम से मनाया जा रहा है ।
इस अवसर पर गरबा का आयोजन बहुत ही आकर्षक का केन्द्र रहा जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भागीदारी की जिसमें रविन्द्र गोठी परिवार व्दारा प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया जिसमें महिलाओं में प्रथम श्रीमती दामिनी बाथम , व्दितीय श्रीमती मुस्कान पगारिया एवं पुरुष वर्ग में प्रथम केशवकांत कोसे , व्दितीय दीपक भार्गव ने प्राप्त किया साथ ही सभी प्रतिभागी महिलाओं एवं बच्चों को गोठी परिवार एवं ग्वालियर रेडीमेड व्दारा भी पुरस्कार दिए गये । कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र राजा गोठी व्दारा किया गया ।