छ.ग. विशेष संवाददाता :- राजेन्द्र मंडावी विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन: बच्चों को साइबर अपराध और नैतिकता की दी गई महत्वपूर्ण जानकारी
कांकेर। आज दिनांक 06/10/2024 को एकलव्य बालिका आवासीय विद्यालय परिसर नरहरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कांकेर द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश महोदया लीना अग्रवाल जी रहीं, जिन्होंने बच्चों को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं गई। महोदया द्वारा बताया गया कि अनजान नंबरों से फोन आने पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। फेसबुक या व्हाट्सएप पर आने वाली अनचाही वीडियो कॉल्स को न उठाने की सलाह दी गई, क्योंकि ये कॉल्स भावनाओं से खिलवाड़ करने के इरादे से की जाती हैं। ऐसे किसी भी संदिग्ध फोन कॉल की स्थिति में नजदीकी थाने में प्राथमिक सूचना दर्ज कराने पर जोर दिया गया। बच्चों को अनजान व्यक्ति के बुलावे पर कहीं न जाने की भी सलाह दी गई। इसके अलावा, महोदया ने गुड टच-बैड टच, लैंगिक अपराध, साइबर अपराध, और नैतिकता से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में विधिक स्वयंसेवी वर्षा विद्यालय से प्रिंसिपल श्रीमती लछनी निषाद, छात्रावास अधीक्षिका सुश्री तिलेश्वरी सोनवानी, और अन्य शिक्षक पंकज त्रिपाठी, मुकेश चौधरी, अंजलि कश्यप, और अंजली शर्मा भी उपस्थित थे।