विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी मानस गान सम्मेलन और रंगमंच के उदघाटन में ग्राम हेटारकसा पहुंची
भानुप्रतापपुर ग्राम हेटारकसा में नवीन रंगमंच का लोकार्पण मुख्य अतिथि विधायक श्री मति सावित्री मंडावी जी अध्यक्षता सरपंच देहुती मंडावी विशिष्ट अतिथि कुवरसिह पुजारी जोन कांग्रेस अध्यक्ष अकरम कुरैशी सरपंच सौरभ ठाकुर जिला सयुक्त महामंत्री गणेश सोनी उपसरपंच सुन्हेर गजेंद्र कांग्रेस नेता शिवा शुक्ला अशोक गुप्ता जितेंद्र साहू बुथ प्रभारी कार्तिक जैन पुखराज कोष्मा बुथ अध्यक्ष उमराव जुर्री ग्राम पटेल परदेसी राम ग्राम पटेल श्याम कावडे रमेश कोमरा की गर्मामई उपस्थिति में सम्पन्न हुआ*
रंगमंच लोकार्पण और मानस गान सम्मेलन पर श्री मति सावित्री मंडावी जी ने कहा कि आपकी पुरानी मांग स्व.मनोज मंडावी जी की देन रंगमंच भवन आज आपको प्रदान करने आई हू और बहोत हि खुशी की बात है कि इसी मंच पर मानस गान सम्मेलन का शुभारंभ है रामायण सुनना हि नही है इसे गुनना भी है रामायण के हर पात्र से हमको सीखना है अपने जीवन में उतारना है
*जोन अध्यक्ष अकरम कुरैशी ने कहा कि आज व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भाभी सावित्री मंडावी जी आपके स्नेह प्यार और आपके निमंत्रण पर यहा पहुंची यह दर्शाता है कि विधायक अपने छेत्र और छेत्र की जनता से कितना गहरा रिश्ता है इस संबंध को मजबूत बनाए रखे
इस अवसर पर चंद्रकांत साहू गोविंद सिन्हा नारायण साहू अंजनेस उयके गोपाल मोहान लीलेश साहू मिलाप उइके समारू दर्री रमेश कोमरा महेंद्र सिन्हा हृदय पटेल