रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
स्थान पाडुर्णा- बैतूल
पाडूर्णा जिले में फर्जी MLM का लाखो का फर्जी वाडा
भोले भाले लोगो को बड़े बड़े सपने दिखा कर लूट रहे लाखो रुपए
शिकायत पर पुलिस कर रही छान बिन सीईओ/एमडी और अन्य कंपनी के लोगो कर रही पूछताछ
वेदवैध्या लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड . नेटवर्क मार्केट MLM कंपनी के डायरेक्टर एवं उसके अभिकर्ताओं द्वारा फ्रेंचायिसी देने के नाम पर झूठ बोलकर घोखाधड़ी कर 10 लाख 37 हज़ार रूपए हड़पे
पादुर्णा जिले के रमेश बाम्बल पिता श्री विट्ठल जी बाम्बल निवासी :- पंढरी वार्ड, पाढूर्ना का निवासी होकर कक्षा 11वी तक कम पढ़ा लिखा हूँ, माह मई 2024 में रोशन अशोक अरमरकर, निवासी- गणेश वार्ड, शारदा मार्किट, जिला पाढुर्ना, मिथुन अम्बादास चंद्रिकापुरे, निवासी- ग्राम रिंगनखापा जिला पाढूर्ना एवं अंजली किशोर काकडे, निवासी- पंढरी वार्ड, जिला पाढूर्ना; यह तीनो मेरे घर आये और VEDVEDYA LIFE SCIENCES PVT.LTD. ADD. PLOT NO. C16 Samrat Ashok Nagar Delhi Road, Moradabad 244001 (UP) नेटवर्क मार्केट MLM कंपनी के बारे में बताया और बड़ा घर, महँगी – महँगी गाड़िया एवं करोडो रूपए कमाने के बड़े बड़े सपने दिखाये,और कहा की आपको कंपनी के पार्टनर के तौर पर काम करना होगा, आपको इस कंपनी की फ्रेंचायिसी देंगे जो पाढूर्ना जिले में सिर्फ आपके पास रहेगी, आस पास के 5-6 जिलो के कंपनी के सभी लोग सिर्फ आपसे ही कम्पनी के सामन खरीदेंगे, जिसमे आपको मोटा परसेंट भी मिलेगा और अपने जान पहचान के लोगो से हमें मिलवाकर, उन्हें इस कंपनी में जोड़ना होगा, जिन्हें कंपनी के प्रोडक्ट भी मिलेंगे और जो भी आपके माध्यम से इसमें जुड़ेगा उसे आपके नीचे चेन में रखेंगे जिससे आपको उनका भी कुछ परसेंट मिलेगा, और कहा की हम इस कंपनी के अभिकर्ता है और यह बिजनिस पाढूर्ना जिले में नितेश डंधारे पिता उदयभान, निवासी- वाडेगाँव, जिला पाढूर्ना, कैलाश नाडेकर एवं कैलाश की पत्नी वर्षा नाडेकर द्वारा लाया गया है, इस कंपनी के MD पदम् सिंह है जो की जिला मुरादाबाद के है, और ओमकार सिंह अलीगढ वाले जो की पाढूर्ना आकर इस बिजनिस को सँभालते है | इस तरह तीनो ने मुझे बहला फुसला कर 10 लाख 37 हज़ार रूपए कंपनी की फ्रेंचायिसी के नाम पर देने का कहा गया | इसके चलते यह सभी लोगो में से कोई न कोई लगातार 2 माह तक मेरे घर आते जाते रहे और मुझे और मेरी पत्नी को बड़े बड़े सपने दिखाकर कंपनी की फ्रेंचायिसी लेने के लिए दबाव बनाने लगे, जिसके चलते इन लोगों के द्वारा पहले मुझसे दिनांक 20/07/2024 को 5,25,000/- ( पांच लाख पच्चीस हज़ार रुपए) 25/07/2024 को 3,20,000/- (तीन लाख बीस हज़ार रूपए ) VEDVEDYA LIFE SCIENCES PVT.LTD. के खाते में RTGS के माध्यम से डलवाए गए, दिनांक 28/07/2024 को सुबह रोशन मेरे घर आया और मेरा मोबाईल लेकर मुझे बिना बताये कंपनी को E-MAIL किया और कुछ दिनों के बाद कंपनी का फर्जी सामन मुझे लाकर दे दिया, और इसके बाद दिनांक 20/08/2024 को ओमकार सिंह एक अन्य व्यक्ति और रोशन, मिथुन एवं अंजली के साथ पाढूर्ना मेरे घर आये और मुझसे 1,92,000/-(एक लाख बयानवे हज़ार रूपए ) की मांग करने और कहा की आपको कंपनी से और प्रोडक्ट मिलेगा साथ ही आपकी फ्रेंचायिसी को बड़े स्तर पर कंपनी का खोलने की योजना है । जब मेरे द्वारा पैसे देने से इनकार किया तो उल्टा मुझ पर ही भड़क गये और कहा की हम 2 दिन यही पाढूर्ना में ही रुके है आप इन दो दिनों में कही से भी पैसे की व्यवस्था कर के दो भले घर के कुछ सामन गिरवी रख दो और 1,92,000/- रूपए देने के लिए काफी दबाव बनाने लगे, और हर दिन घर आने लगे,जिसके चलते मेरे द्वारा दिनांक 22/08/2024 को ICICI BANK में अपने घर के जेवर गिरवी रखकर, दिनांक 23/08/2024 को इनके द्वारा राशी 1,92,000/- (एक लाख बयानवे हज़ार रूपए) VEDVEDYA LIFE SCIENCES PVT.LTD. के खाते में RTGS के माध्यम से डलवाए गए और दिनांक 06/09/2024 को शाम को नितेश डंधारे मेरे घर आया और धोखे से मेरा मोबाईल लेकर कंपनी को E-MAIL किया गया | कुछ दिनों बाद जब मुझे किसी भी प्रकार का कोई प्रोडक्ट नही मिला तब मेने ओमकार सिंह और MD पदम् सिंह को फ़ोन कर फ्रेंचायिसी के सम्बन्ध में जानकारी ली तो कहने लगे की आपका पेपर वर्क हो गया है, तीन दिनों में आपको फ्रेंचायिसी के सम्बन्ध में सम्पूर्ण दस्तावेज मिल जायेंगे और आप काम चालू कर सकते हो । चार दिनों के बाद जब मेने ओमकार सिंह और MD पदम् सिंह को कइयो बार फ़ोन किया तो किसी ने भी मेरा फ़ोन नही उठाया और तब मेने जब रोशन और मिथुन को फ़ोन किया तो बातो को टला मटोली कर सब ठीक हो जाने का सान्तवना देने लगे । इस सम्बन्ध में जब मैंने अपने बच्चे और पत्नी से बात की तो सभी को इस कंपनी और सभी लोगो पर शंका हुई और पुरे पैसे 10 लाख 37 हज़ार रूपए वापस मांगने का निर्णय लिया गया । जब मैंने रोशन को फ़ोन कर कहा की मुझे कोई फ्रेंचायिसी नही लेनी है मुझे आप पुरे पैसे वापस करो तो उसने ओमकार सिंह से इस सम्बन्ध में बात करने का कहा, तब मेने ओमकार सिंह से इस सम्बन्ध बात की तो उल्टा मुझ पर भड़क गया और उल्टा-सीधा बोलकर गन्दी गलियाँ देकर फ़ोन काट दिया | इसके बाद जब मैंने सभी को फ़ोन कर इस सम्बन्ध में पुलिस में शिकायत की बात कही तो नितेश डंधारे और कैलाश नाडेकर और उसकी पत्नी वर्षा घर आये और कोरे पेपर पर हस्ताक्षर कर पढवाया और वीडियो भी बनाया और कहा तुम कंपनी का कुछ नही कर सकते वो लोग बड़े लोग है, और मुझे समझाने का प्रयास करने लगे और कहा की वैसे भी आपने जो पैसे दिए है,उन पैसो आपकी और आपके परिवार के सदस्यों की लगभग 65 ID OPEN की गई है, जिसका EMAIL भी आपको आया है और जिसका सामान भी आपको दिया गया है, तब मुझे इस बात की जानकारी हुई की इन लोगो के द्वारा मुझसे बिना पूछे मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों के नाम से 65 ID कंपनी में लगा कर स्वयं के लेवल कम्प्लीट कर स्वयं को फायदा पहुचाया गया है और मुझे झूठ बोलकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर लाखो रूपए लेकर सभी लोगो ने आपस में बाँट लिया है, और साथ ही जो प्रोडक्ट मुझे फ्रेंचायिसी के नाम पर दिए गए है वह मेरी ID का सामान है, जो अन्य लोगो को दिया जाता है । और कहने लगे की आप किस बात की शिकायत करोंगे, उल्टा कंपनी ही आपको कोई भी केस में फंसा देगी, कुछ नही कर सकते आप उनका,मेने हाथ जोडकर रोते हुए कइयो बार उनसे अपनी मेहनत की सम्पूर्ण कमाई का पैसा है कहकर वापस माँगा, तब भी सभी के द्वारा मुझे किसी न किसी तरह से धमकाया गया भला बुरा कहकर मुझे पैसे वापस देने से साफ़ तौर पर मना कर दिया और कहने लगे की ” तुझे जो करना है कर पुलिस भी कंपनी का और हमारा कुछ नही बिगाड़ सकती उल्टा तुझे ही कसी भी झूठे केस में फंसा देंगे, और ज्यादा उड़ेगा तो कंपनी के लोग ही तुझे उठा लेंगे और रातोरात तुझे निपटा भी देंगे पता भी नही चलेगा” और चले गये । उसके बाद कुछ दिनों बाद मुझे ओमकार सिंह का फ़ोन आया और कहने लगा की, अब कोई पैसे वापस नही होंगे, पैसे वापस चाहिए तो और लोगो को इस कंपनी में जोड़ो और साथ में काम करो तो थोड़े थोड़े कर तुम्हारे पैसे भी वसूल हो जायेंगे और कही शिकायत करने की बात की तो तुझे किसी से भी जान से ख़त्म करवा देंगे |
जब मैंने इस सम्बन्ध में लोगो से जानकारी ली तो मुझे पता चला की जब किसी MLM कंपनी की फ्रेंचायिसी लेनी होती है तो बहुत-सी दस्तावेजी व्यवहार किये जाते है, और किसी नेटवर्किंग कंपनी में कोई भी व्यक्ति की केवल एक ID लगाई जा सकती है I VEDVEDYA LIFE SCIENCES PVT.LTD. के MD पदम् सिंह द्वारा इसके पहले भी एक औरकंपनीGREATOPPORTUNITY SALES MART INDIA PVT.LTD. के नाम से खोली गई थी,जिसमे भी कइयो लोगो से झूठ बोल कर लाखो रूपए लेकर ठगा गया और जिसे बाद में बंद कर दिया गया ।.
इसी प्रकार इन कंपनी के सभी लोगों एवं उसके साथियों द्वारा पार्ना जिले एवं बाहर के अन्य लोगो के साथ भी इसी प्रकार से डरा धमका कर धोखा धडी कर करोडो रूपए वसूल किये है, और उन लोगो से कोरे स्टाम्प पर भी हस्ताक्षर करवाए गए है, और उन्हें भी पैसो की धौस दिखाकर डराया जाता है, जिस डर कारण उन लोगो द्वारा कभी भी कम्पनी एवं उसके अभिकर्ता के विरुद्ध आज तक कोई शिकायत नही की गई । महोदय जी जब भी मेरे द्वारा इन लोगो से पैसे को लेकर बात करनी चाही तो मुझे इन लोगो के द्वारा कइयो बार माँ-बहन की गन्दी गन्दी गलियां देकर, जान से ख़त्म करने की धमकी दी जा चुकी है, और आगे भी मुझे और मेरे परिवार को इन सभी लोगो से जान माल का खतरा बना हुआ है । प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत कंपनी के VEDVEDYA LIFE SCIENCES PVT.LTD. के MD एवं उसके सभी अभिकर्ताओं एवं उसके साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने, दबाव देकर पैसे हड़पने, माँ-बहन की गलियाँ दिए जाकर जान से ख़त्म करने की धमकी के सम्बन्ध में कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर, मुझे मेरी सम्पूर्ण राशी वापस दिलवाए रमेश पिता श्री विट्ठल जी बाम्बल निवासी :- पंढरी वार्ड, पाढूर्ना मो.नं. 7024176005
VEDVEDYA LIFE SCIENCES PVT.LTD. कंपनी से सम्बंधित सभी व्यक्ति के मोबाईल नम्बर :-
1. MD पदम् सिंह 2. ओमकार सिंह 3. नितेश डंधारे 4. कैलाश नाडेकर 5. वर्षा नाडेकर 6. रोशन अशोक अरमरकर 7. मिथुन अम्बादास चंद्रिकापुरे 8. अंजली किशोर काकडे
:- 9045718467
:-7055596665
:- 8085301955
:-9926335936
:- 6263832946
– 7400618037
:- 9406682275
:- 7806090341