गंजबासौदा- ब्यूरो संजीव शर्मा
समाज सेवा सरोवर का राज हंस
गंजबासौदा नगर में सेवा सरोवर की नींव रखने का पुनीत संकल्प ओर उसे मूर्त रूप में परिणित करने वाले,सहज,सरल,सादगी,की प्रतिमूर्ति कांति भाई शाह जो नगर में “भैया “नाम से मशहूर है,,जिनके सेवा क्षेत्र के कार्य गिनाना आसान नहीं है ,,एक लंबी श्रृंखला है ।
मनुष्य का सामान्य मनोविज्ञान है,की थोड़ा सा भी कुछ हासिल हो उस पर अंहम हावी हो जाता है ।किन्तु लाखो रुपया दान करने वाले इस व्यक्तित्व को अहंम छू भी नहीँ सका है ,,आज भी वह अपने संकल्प की दिशा में अनवरत आगे बड़ रहे है ।
उनके व्यक्तित्व की सादगी,ओर सरलता ही उन्हें विशिष्ट बनाती है ।
प्रातः काल उठकर अपनी दिन चर्या में व्यस्त रहने बाले कांति भाई, आज नगर में समाज सेवा के पर्याय बन गये है ।
नगर की युवा पीढ़ी उन्हे सेवा क्षेत्र में प्रेरक ओर आदर्श मानती है । सदैव जन सेवा के लिये समर्पित रहने बाला यह विलक्षण व्यक्ति “”न काऊ से दोस्ती और न काऊ से बैर”” बाली कहावत को चरितार्थ कर “सर्वहारा वर्ग “के लिए सदैव समर्पित है ।
आज पैसा खर्च करना,ओर दान देना व्यक्ति की आय और उसकी अपनी विचार धारा पर निर्भर करता है ।किंतु अपना अमूल्य समय और सहयोग देना,,,हर छोटे से छोटे आदमी के लिये हाजिर रहना अत्यधिक कठिन कार्य है,,,कांति भाई नगर में हर व्यक्ति के साथ सदैव उसकी हर आवश्यकता में साथ खड़े है ।