श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। कल दो बड़े हादसों के बाद आज फिर एक ओर सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जोरावरापुरा फंटा के पास पैदल चल रहे राहीगर को कार ने टक्कर मार दी घायल को निजी वाहन से श्री डूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट की एंबुलेंस से सेवदार बीकानेर लेकर रवाना हो गए। है। घायल 32 वर्षीय गौरीशंकर धीरदेसर चोटिया निवासी है।