सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर
1.पुलिस की दो कार्रवाई में अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर शहर की सदर व जसरासर पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में सदर पुलिस ने गणेश चौक इंद्रा कॉलोनी हाल गली नं.06 वल्लभ गार्डन निवासी अनिरुद्ध मेहरा उर्फ बीट्टू पुत्र महेश मेहरा को अवैध धारदार चाकू सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आम्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, जसरासर पुलिस ने अवैध हथियार एम.एल.गन सिंगल बैरल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुंदुसर निवासी गोवर्धन पुत्र रामलाल लोहार को दस्तयाब कर उसके कब्जे से अवैध एम.एल. गन सिंगल बैरल जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ आम्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
2.खेत में काम रहे किसान के सिने में अचानक उठा दर्द हार्ट अटैक से हुई मौत
खेत में काम रहे किसान के सिने में अचानक दर्द उठा। परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हार्ट अटैक होने से नौजवान किसान की मृत्यु हो गई। घटना देशनोक कस्बे गांव सुजासर की है। इस संबंध में मृतक के भाई मोहन लाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। मोहनलाल ने बताया कि तीन अक्टूबर को उसका भाई ओमप्रकाश (40) खेत में काम रहा था। अचानक सिने में दर्द उठा। जिसके बाद उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां ओमप्रकाश की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। बता दें कि कोविड काल से हार्ट अटैक से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा है, छोटी-छोटी उम्र के लोगों को दिल धोखा दे रहा है।
3. महिला व उसके बेटे को जबरदस्ती गाड़ी में डाल ले जाने का आरोप
महिला व उसके बेटे को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर ले जाने का मामला रणजीतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। साथ ही गहने भी ले जाने का आरोप है। घटना चार अक्टूबर को चक 04 जेएम जग्गासर की है। इस संबंध में चक 04 जेएम जग्गासर निवासी शोकत अली ने चक 02 बीएल भलुरी निवासी हाकम खां, जागणवाला निवासी यासिन खां, ईकबाल खां, शम्स खां ग्राम भुर्ज, सवाईवाला निवासी अकबर खां, 16 एसएमडी जग्गासर निवासी वराम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी उसकी बहन व भांजे को सुबह जल्दी जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर ले गए। परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी व उसके भाई की पत्नी का गहना भी साल में ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
बीकानेर। खेत जा रहे बाइक सवार को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मृत्यु हो गई। यह हादसा जामसर थाना क्षेत्र में तीन अक्टूबर को हुआ। इस संबंध में बंबलु निवासी मुलाराम पुत्र सहीराम जाट ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुलाराम ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई पुनमचंद घर से मोटरसाईकिल लेकर खेत जा रहा था। तब सामने से आ रही एक पिकअप ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे उसके भाई को गंभीर चोट लगी और मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस परिवादी की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एएसआई रामकेश मीणा कर रहे हैं।
5.युवक पर जानलेवा हमला, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दी दबिश
खाजूवाला में यहां कृषि मंडी कार्यालय के सामने एक युवक पर दिनदहाड़े धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। इस दौरान लाठी डंडों और बरछी से मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार कार और बाइक पर करीब आधा दर्जन बदमाश सवार होकर आए थे और 28 वर्षीय युवक दिनेश कुमार पर हमला किया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे खाजूवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने युवक पर हमले में काम में ली धारदार बरछी बरामद की। जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी है।
6.पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला परिवार के देशनोक गए युवक को लोहे की रॉड से पीटा, पीबीएम अस्पताल में भर्ती
पुरानी रंजिश के चलते युवक को लोहे की रॉड से पीटने का सामने आया है। इस संबंध में देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। मारपीट में घायल युवक फिलहाल पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। जिसके पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस के अनुसार घटना एनएच-62 पर तीन अक्टूबर की रात साढ़े बारह बजे पर हुई। नोखा थाना क्षेत्र के सिंजगुरु निवासी कालुराम पुत्र राजुराम ने पर्चा बयान देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ करणी माता मेले में दर्शन के लिए आए थे। पुरानी रंजिश के चलते आरोपी एकराय होकर आए और रॉड से मारपीट की। इस दौरान आरोपी परिवादी का एपल का फोन, 27 हजार रुपए निकाल लिये। पुलिस ने परिवादी के पर्चा बयान के आधार पर रामलाल पुत्र अमराराम, दिनेश ज्याणी, सुनिल ज्याणी, रामनिवास हरड़ निवासी चौधरी कॉलोनी, प्रियांशु बिश्नोई,राहुल विश्नोई सीताराम डुकिया व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.सुबह अपनी दुकान पहुंचे दुकानदार के उड़ गए होश टूटा मिला गेट
सुबह अपनी दुकान पहुंचे दुकानदार के होश उड़ गए, जब उसने अपनी दुकान का टूटा गेटा देखा। अंदर जाकर देखा तो सामान व गल्ले में रखी भी गायब थी। फिर पता चला चोरी हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों का बास की है। जहां तीन अक्टूबर की रात को भुट्टों का बास निवासी शेर खान की दुकान में चोरी हो गयी। इस संबंध में शेर खान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि वह परचून की दुकान करता है। तीन अक्टूबर की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने दुकान का गेट तोड़कर चोरी कर ली। सुबह वह दुकान पहुंचा तो कि दुकान का गेट टूटा हुआ है। संभाला संभाला तो पाया कि कुछ सामान व गल्ले में रखे 37 हजार रुपए गायब है, जो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8.फर्जी दस्तावेज बनवाकर किया भूखण्ड पर कब्जा
फर्जी दस्तावेज बनवाकर आजाद नगर स्थित आवासिय भूखण्ड पर कब्जा करने व रोकने पर मारपीट करने के मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जेएनवीसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी राजेन्द्रसिंह पुत्र प्रताप सिंह ने जरिए इस्तगासा परिवाद दिया की परिवादी की दादी के नाम पर आजाद नगर स्थित भूखण्ड पर आरोपी रमेश भारी पुत्र बुधराम, अशोक यादव व रामेश्वर खटोड़ ने फर्जी दस्तावेज बनवाकर कब्जा कर लिया व आरोपियों को रोकने पर आरोपियों द्वारा परिवादी के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच जेएनवीसी थाना क्षेत्र के सहायक उप निरीक्षक मांगीलाल को सौंपी गई है।
9.35 लाख रुपए की धोखाधड़ी, मुकदमा दर्ज पैसों को लेकर धोखाधड़ी करने के दो मामले
कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुए है। पुलिस के अनुसार दो अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा उदासर निवासी खुशाल गिरी पुत्र अर्जन गिरी व फर्म श्री विनायक ट्रेडर्स जरिये प्रोपराईटर खुशाल गिरी के खिलाफ मामले दर्ज करवाये है। पहला मामला गंगाशहर रोड बाल भारती स्कूल के सामने रहने वाले रोहित कुमार ने दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि आरोपी ने अपनी व्यावसायिक जरुरतों की पूर्ति हेतु उससे कई बार में कुल 27 लाख रुपए लिये और 10 लाख रुपए वापिस दे दिये। लेकिन 17 लाख रुपए वापिस नहीं दिये। कई बार तकादा किया तो आरोपी ने कहा कि बकाया रुपए नहीं दूंगा, उसके कोई बकाया पैसे नहीं है, उसे तो धोखाधड़ी करनी थी जो उसने ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, दूसरा मामला गंगाशहर रोड बाल भारती स्कूल के सामने रहने वाले कृष्ण यादव ने दर्ज कराया है। परिवादी ने खुशाल गिरी ने व्यावसायिक जरुरतों की पूर्ति हेतु उससे कई बार में कुल 28 लाख रुपये लिये और 10 लाख वापिस दे दिये, लेकिन 18 लाख रुपए वापिस नहीं दिये। कई बार तकादा किया तो आरोपी ने कहा कि बकाया रुपए नहीं दूंगा, उससे कोई बकाया नहीं है, उसे तो धोखाधड़ी करनी थी जो कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। दोनों मामले की जांच हैड कांस्टेबल प्रवीण कर रहे हैं।
10.अज्ञात वाहन की टक्कर से चालक की मौत भारतमाला किलोमीटर बीकानेर की तरफ शेरपुरा के पास शुक्रवार तड़के अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में एक ट्रक चालक की मौत हो गई।
महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया कि अल सुबह करीब चार बजे भारत माला सड़क पर एक केंटर सिरसा से बीकानेर की तरफ जा रहा था। सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने केंटर को टक्कर मार दी। हादसे में केंटर चालक ओमप्रकाश जाट निवासी परलीका तहसील नोहर की मौके पर मौत हो गई। सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों ने महाजन पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब ट्रक चालक दुर्घटनाग्रस्त केंटर में फंसा हुआ था। पुलिस ने शव को जैसे तैसे बाहर निकालकर महाजन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के परिजनों को सूचना का गई। मृतक के पिता भाणाराम जाट ने महाजन थाने में मामला दर्ज करवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।
11.शहर के इस इलाके में चोर ने फिर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि आये दिन शहर के बंद घरों को अपना निशाना बना रहे है। जिससे पुलिस की गश्त पर सवालिया निशान लग रहा है। अगर देखा जाये तो पिछले काफी लंबे समय शहर के कई इलाको में चोरों ने बंद घरों को अपना निशाना बनाया है। इसी क्रम में शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में चोर ने एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में सेटेलाईट हॉस्पिटल के पास रहने वाले कृष्ण कान्त व्यास पुत्र बजरंग लाल व्यास ने नया शहर थाना में लिखित रिपोर्ट दी है जिसमे बताया कि चुने के भट्टे के पास महादेव मंदिर में कल रात्री चोरो ने प्रवेश कर मंदिर से पूजा के बर्तन और पास ही मेरे घर से लगभग पचपन हजार रूपये चोरी कर ले गए है। व्यास ने बताया कि चोर सीसीटीवी केमरे में कैद है।