ब्रेकिंग न्यूज़

न्यायालय के आदेशों के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक वोटिंग की तिथि घोषित नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है-श्याम सुंदर आर्य ने दी चेतवानी पढ़े पूरी खबररविवार से शुरू हो रहा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानमुख्यमंत्री डॉ. यादव 16 जून को लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित करेंगे राशिअहमदाबाद विमान दुर्घटना: एक अनछुआ दृष्टिकोण – विशेष खोजी रिपोर्टजन सहयोग संस्था एवं पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा विमान हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलिसोनभद्र – थाना दुद्धी पुलिस को मिली सफलता, 03 नफर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, जंगल के रास्ते से झारखण्ड लेकर ले जा रहे कुल 35 राशि गोवंश बरामद-श्रीडूंगरगढ़ जैसलसर बिजली संकट : 5 दिनों से 80 घरों की बिजली बंद नही सुन रहे है अधिकारी परेशान ग्रामीणों ने जीएसएस पर बोला धावा पढ़े पूरी खबरउज्जैन-झालावाड़ रेल लाइन का अलाइनमेंट सर्वे पूरा, डीपीआर जुलाई तक तैयार होगीशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसोनभद्र – आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अन्तर्गत जनपद सोनभद्र से चयनित अभ्यर्थियों को जनपद लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा ब्रीफिंग कर हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन चुर्क से रवाना किया गया।संकल्प से सिद्धि तक ” – सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्षसुशीला पुगलिया ने महिला प्रशिक्षण केन्द्र का किया अवलोकन, कालूबास स्थित नि:शुल्क केन्द्र में सिलाई-कढ़ाई,क्रोशिया,मेहंदी का प्रशिक्षण जारीअहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए मृतकों को ट्रॉमा संघर्ष समिति ने धरनास्थल पर दी श्रद्धांजलि, 16 जून को ललकार रैलीPatan | પાટણ સીટી એ ડિવીઝન પોલીસ સ્ટેશનના વિસ્તારમાંથી ગેરકાયદેસર રીતે રહેતી ત્રણ બાંગ્લાદેશી મહિલાને પકડી પાડતી એસ.ઓ.જી.શાખા, પાટણआचार्य तुलसी की 29वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब साध्वी डॉ. परमप्रभा ने कहा – आचार्य तुलसी ने दिया तेरापंथ को वैश्विक स्वरूप

बीकानेर-6 अक्टूबर 2024 रविवार नवरात्रि का चतुर्थ दिन माँ कुष्मांडा की पूजा, आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN901611

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है।शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है।पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त,चद्रोदय-चन्द्रास्त काल,तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल,करण,सूर्य-चंद्र के राशि,चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏
🙏जय श्री माता दी🙏
🙏जय श्री कृष्णा🙏
श्री सनातन हिंदू पंचांग-06.10.2024
नियमित गोचर राशिफल सहित
शुभ रविवार – 🌞 – शुभ प्रभात्
74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________

____________ आज विशेष ____________

नवरात्रि में नियमित करें शिव कृत दुर्गा स्तोत्र का पाठ, कभी नहीं होगी धन संपदा की कमी

_________________________________

_________ दैनिक पंचांग विवरण ________

__________________________________

आज दिनांक……………….. .06.10.2024
कलियुग संवत्…………………………5126
विक्रम संवत्………………………….. 2081
शक संवत्……………………………..1946
संवत्सर………………………….श्री कालयुक्त
अयन………………………………दक्षिणायन
गोल…………………………………… दक्षिण
ऋतु………………………………………शरद्
मास………………………………….. आश्विन
पक्ष…………………………………….. शुक्ल
तिथि…… तृतीया-2 प्रातः 7.50 तक / चतुर्थी
वार…………………………………… रविवार
नक्षत्र.विशाखा. रात्रि.12.11* तक / अनुराधा
चंद्रराशि…… तुला. सायं. 5.34 तक / वृश्चिक
योग…………………. प्रीति. संपूर्ण (अहोरात्र)
करण………………….. गर. प्रातः 7.50 तक
करण..वणिज. रात्रि. 8.52 तक / विष्टि(भद्रा)
_________________________________
🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞
नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*
🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
_______________________________
-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-
✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️
________________________________
सूर्योदय…………………. प्रातः 6.26.57 पर
सूर्यास्त…………………. सायं. 6.11.34 पर
दिनमान-घं.मि.सै…………………11.44.37
रात्रिमान-घं.मि.सै……………….. 12.15.49
चंद्रोदय……………………9.19.06 AM पर
चंद्रास्त………………….. .8.10.39 PM पर
राहुकाल….सायं. 4.43 से 6.12 तक(अशुभ)
यमघंट..अपरा. 12.19 से 1.47 तक (अशुभ)
गुलिक……………अपरा. 3.15 से 4.43 तक
अभिजित………मध्या.11.56 से 12.43 तक
पंचक………………………………….. नहीं है
हवन मुहूर्त(अग्निवास)…………..आज नहीं है
दिशाशूल………………………… पश्चिम दिशा
दोष परिहार…….. .घी का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄
______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________
अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…
_________________________________
गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..
________________________________
💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥
* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *
________________________________
ग्रह राशि अंश कला नक्षत्र चरण चरणाक्षर
_________________________________
लग्न ………………कन्या 18°41′ हस्त 3 ण

सूर्य ………………….कन्या 19°4′ हस्त 3 ण
चन्द्र ……………तुला 24°27′ विशाखा 2 तू
बुध ^ ……………..कन्या 22°59′ हस्त 4 ठ
शुक्र ………….. तुला 21°33′ विशाखा 1 ती
मंगल ………… .मिथुन 23°15′ पुनर्वसु 1 के
बृहस्पति * …… वृषभ 27°5′ मृगशीर्षा 2 वो
शनि * ……… .कुम्भ 19°55′ शतभिषा 4 सू
राहू * …….. मीन 11°59′ उत्तरभाद्रपद 3 झ
केतु * ……………. कन्या 11°59′ हस्त 1 पू
_________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
चंचल…………….. प्रातः 7.55 से 9.23 तक
लाभ……………. प्रातः 9.23 से 10.51 तक
अमृत…………. पूर्वा. 10.51 से 12.19 तक
शुभ…………….. अपरा. 1.47 से 3.15 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ………..सायं-रात्रि. 6.12 से 7.44 तक
अमृत……………. रात्रि. 7.44 से 9.16 तक
चंचल……………रात्रि. 9.16 से 10.48 तक
लाभ…..रात्रि. 1.51 AM से 3.23 AM तक
शुभ…..रात्रि. 4.55 AM से 6.27 AM तक
________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️
_________________________________
🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.
_________________________________
✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

10.54 AM तक—-विशाखा—-2——-तू
05.34 PM तक—-विशाखा—-3——-ते

________राशि तुला – पाया ताम्र________
________________________________

12.11 AM तक—-विशाखा—-4——तो
उपरांत रात्रि तक—-अनुराधा—-1——ना

_______राशि वृश्चिक – पाया ताम्र ______
________________________________
___________आज का दिन___________
🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞
_______________________________
व्रत विशेष…………………………….. नहीं है
अन्य व्रत…………..नवरात्रि व्रत विधान जारी
दिन विशेष……………………………. नहीं है
नवरात्रि क्रम…….. चतुर्थ (मां कुष्मांडा पूजन)
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष….. पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष……. विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस
पंचक…………………………………. नहीं है
विष्टि(भद्रा)………..रात्रि. 8.52 से रात्रि पर्यंत
हवन मुहूर्त……………………….आज नहीं है
खगोलीय……. चित्रायां बुध. पूर्वा. 11.45 पर
सर्वा.सि.योग………………………….. नहीं है अमृत सि.योग………………………….नहीं है
सिद्ध रवियोग….. उदयात् रात्रि. 12.11* तक
_______________________________
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
________________________________
__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी___
✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️
_______________________________
दिनांक………………………..07.10.2024 तिथि…………आश्विन शुक्ला चतुर्थी सोमवार
व्रत विशेष………………… उपांग ललिता व्रत
अन्य व्रत…………..नवरात्रि व्रत विधान जारी
दिन विशेष……………………………. नहीं है
नवरात्रि क्रम….. पंचम (मां स्कंदमाता पूजन)
पर्व विशेष………………………………नहीं है
समय विशेष……पवित्र चातुर्मास विधान जारी
दिवस विशेष…………….. विश्व कपास दिवस
पंचक………………………………….. नहीं है
विष्टि(भद्रा)…………………..प्रातः 9.48 तक
हवन मुहूर्त…………………………… आज है
खगोलीय……..चित्रायां बुध. पूर्वा. 11.45 पर
सर्वा.सि.योग………उदयात् रात्रि. 2.25* तक अमृत सि.योग…………………………..नहीं है
सिद्ध रवियोग……. रात्रि. 2.25* से रात्रि पर्यंत
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️
________________________________
नवरात्रि में नियमित करें शिव कृत दुर्गा स्तोत्र का पाठ, कभी नहीं होगी धन संपदा की कमी.

नवरात्र में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। इन दिनों में मां का आशीर्वाद पाने के लिए विभिन्न तरह के पाठ, चालीसा, मंत्रों का जाप किया जाता है। आप चाहे तो नवरात्र के दिनों में शिव कृत दुर्गा स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस स्तोत्र का पाठ करने से सुख-समृद्धि के साथ घर में खुशहाली का वास होगा। जानिए संपूर्ण शिव कृत दुर्गा स्तोत्र।

भगवान शिव ने क्यों किया था इस दुर्गा स्तोत्र का पाठ?
ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, श्रीकृष्ण ने नन्द जी को इस स्तोत्र के बारे में बताया था। उन्होंने कहा कि त्रिपुरासुर का वध करते समय महादेव को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में भगवान विष्णु ने शत्रु के चंगुल में फंसे शिवजी को देखकर ब्राह्मा जी को इस स्तोत्र के बारे में बताया था। इसके बाद ब्रह्मा जी युद्ध के मैदान में मौजूद भगवान शिव को इस स्तोत्र और इसकी महिमा के बारे में बताया। तब भगवान शिव जी ने इस स्तोत्र का पाठ किया।

भगवान शिव से खुद को शुद्ध करते हाथों में कुश लेकर आचमन किया। इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करके दुर्गा मां का स्मरण करने लगें। इसी कारण इसे शिव कृत दुर्गास्तोत्र कहा जाता है।

शिव कृत दुर्गा स्तोत्र का पाठ करने के फायदे
माना जाता है कि शिव कृत दुर्गास्तोत्र का पाठ करने से व्यक्ति का दिमाग शांत रहता है। उसे परम शांति मिलने के साथ हर कष्ट से छुटकारा मिल जाता है। मां दुर्गा की कृपा से हर काम में सफलता प्राप्त होती है। इसके साथ ही शत्रु के ऊपर विजय होते हैं। शिव कृत दुर्गा स्तोत्र

रक्ष रक्ष महादेवि दुर्गे दुर्गतिनाशिनि ।
मां भक्तमनुरक्तं च शत्रुग्रस्तं कृपामयि ॥

विष्णुमाये महाभागे नारायणि सनातनि।
ब्रह्मस्वरूपे परमे नित्यानन्दस्वरूपिणि ॥

त्वं च ब्रह्मादिदेवानामम्बिके जगदम्बिके ।
त्वं साकारे च गुणतो निराकारे च निर्गुणात् ॥

मायया पुरुषस्त्वं च मायया प्रकृतिः स्वयम् ।
तयोः परं ब्रह्म परं त्वं विभर्षि सनातनि ॥

वेदानां जननी त्वं च सावित्री च परात्परा ।
वैकुण्ठे च महालक्ष्मीः सर्वसम्पत्स्वरूपिणी ॥

मर्त्यलक्ष्मीश्च क्षीरोदे कामिनी शेषशायिनः ।
स्वर्गेषु स्वर्गलक्ष्मीस्त्वं राजलक्ष्मीश्च भूतले ॥

नागादिलक्ष्मीः पाताले गृहेषु गृहदेवता ।
सर्वशस्यस्वरूपा त्वं सर्वैश्वर्यविधायिनी ॥

रागाधिष्ठातृदेवी त्वं ब्रह्मणश्च सरस्वती ।
प्राणानामधिदेवी त्वं कृष्णस्य परमात्मनः ॥

गोलोके च स्वयं राधा श्रीकृष्णस्यैव वक्षसि ।
गोलोकाधिष्ठिता देवी वृन्दावनवने वने ॥

श्रीरासमण्डले रम्या वृन्दावनविनोदिनी ।
शतशृङ्गाधिदेवी त्वं नाम्ना चित्रावलीति च ॥

दक्षकन्या कुत्र कल्पे कुत्र कल्पे च शैलजा ।
देवमातादितिस्त्वं च सर्वाधारा वसुन्धरा ॥

त्वमेव गङ्गा तुलसी त्वं च स्वाहा स्वधा सती ।
त्वदंशांशांशकलया सर्वदेवादियोषितः ॥

स्त्रीरूपं चापिपुरुषं देवि त्वं च नपुंसकम् ।
वृक्षाणां वृक्षरूपा त्वं सृष्टा चाङ्कररूपिणी ॥

वह्नौ च दाहिकाशक्तिर्जले शैत्यस्वरूपिणी ।
सूर्ये तेज: स्वरूपा च प्रभारूपा च संततम् ॥

गन्धरूपा च भूमौ च आकाशे शब्दरूपिणी ।
शोभास्वरूपा चन्द्रे च पद्मसङ्गे च निश्चितम् ॥

सृष्टौ सृष्टिस्वरूपा च पालने परिपालिका ।
महामारी च संहारे जले च जलरूपिणी ॥

क्षुत्त्वं दया तवं निद्रा त्वं तृष्णा त्वं बुद्धिरूपिणी ।
तुष्टिस्त्वं चापि पुष्टिस्त्वं श्रद्धा त्वं च क्षमा स्वयम्

शान्तिस्त्वं च स्वयं भ्रान्तिः कान्तिस्त्वं कीर्तिरेवच
लज्जा त्वं च तथा माया भुक्ति मुक्तिस्वरूपिणी

सर्वशक्तिस्वरूपा त्वं सर्वसम्पत्प्रदायिनी ।
वेदेऽनिर्वचनीया त्वं त्वां न जानाति कश्चन ॥

सहस्रवक्त्रस्त्वां स्तोतुं न च शक्तः सुरेश्वरि ।
वेदा न शक्ताः को विद्वान न च शक्ता सरस्वती ॥

स्वयं विधाता शक्तो न न च विष्णु सनातनः ।
किं स्तौमि पञ्चवक्त्रेण रणत्रस्तो महेश्वरि ॥

॥ कृपां कुरु महामाये मम शत्रुक्षयं कुरु ॥
________________________________

आज का राशिफल
_________________________________

मेष(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। शाम के समय सामाजिक गतिविधियाँ उससे कई बेहतर रहेंगी, जितनी आपने उम्मीद की थी। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है। सप्ताह में छुट्टी वाले दिन स्मार्टफ़ोन स्क्रीन पर बॉस का नाम देखना किसे अच्छा लगता है भला? लेकिन इस बार आपके साथ यही हो सकता है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। आज आपको पैसों से जुड़ी कोई समस्या आ सकती है जिसे सुलझाने के लिए आप अपने पिता या पितातुल्य किसी आदमी से सलाह ले सकते हैं। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। चंंद्रमा की स्थिति को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आज आपके पास काफी खाली समय होगा लेकिन बावजूद इसके भी आप वो काम नहीं कर पाएंगे जो आपको करना था। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। आज आपका आत्मविश्वास कमजोर रह सकता है। इसका कारण आपकी खराब दिनचर्या है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज ख़ुद को उत्साही बनाए रखने के लिए अपनी कल्पनाओं में कोई ख़ूबसूरत और शानदार तस्वीर बनाएँ। जो लोग दुग्ध उद्योग से जुड़े हैं उन्हें आज आर्थिक लाभ होने की प्रबल संभावना है। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। रिश्तेदारों को लेकर जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। आपकी ऊर्जा आज बेवजह के कामों में जाया हो सकती है। जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के हिसाब से चलना सीखें।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। अगर आप अपनी घरेलू ज़िम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे, तो कुछ ऐसे लोग नाराज़ हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। आपका प्यार न सिर्फ़ परवान चढ़ेगा, बल्कि नई ऊँचाइयों को भी छूएगा। दिन की शुरुआत प्रिय की मुस्कान से होगी और रात उसके सपनों में ढलेगी। भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है। जहां तक सम्भव हो बात को बढ़ने न दें। किसी दोस्त की सहायता करके आज आप अच्छा महसूस कर सकते हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। जो चीजें आपके लिए आवश्यक नहीं हैं उनपर आज अपना अधिकतर समय आप जाया कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। आज बच्चों के साथ समय बिताकर आप कुछ सुकून भरे पल जी सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज कुछ घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। परिवार में नए सदस्य के आने की ख़बर आपको रोमांचित कर देगी। समारोह आयोजित कर इस ख़ुशी को सबके साथ बाटें। अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है। छात्रोंं के दिमाग में आज प्यार का बुखार छा सकता है और इस वजह से उनका काफी समय बर्बाद हो सकता है। दिन की शुरुआत में ही आज आपको कोई बुरी खबर मिल सकती है जिससे आपका पूरा दिन खराब हो सकता है। आज अपने मन को काबू में रखने की कोशिश करें।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा करने की ज़रूरत है। साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए। ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए। हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। जिन्दगी का स्वाद तो स्वादिष्ट भोजन को करने में ही है। यह बात आज आपके जुबान पर आ सकती है क्योंकि आप के घर में आज स्वादिष्ट भोजन बन सकता है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज किसी सज्जन पुरुष की दैवीय बातें आपको संतोष और ढांढस बंधाएंगी। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। वैवाहिक जीवन के मोर्चे पर यह दिन वाक़ई बहुत बढ़िया है। दिवास्वप्न देखना इतना भी बुरा नहीं है – बशर्ते इसके माध्यम से आप कुछ रचनात्मक विचार हासिल कर सकें तो। ऐसा आज आप कर सकते हैं, क्योंकि आपके पास समय का अभाव नहीं होगा।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
आज सेहत बढ़िया रहेगी। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय। आज आपको और आपके जीवनसाथी को साथ के लिए पर्याप्त समय मिल सकता है। ठंडा पानी पीना आज आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आलस्य और कम ऊर्जा-स्तर आपके शरीर के लिए ज़हर काम करेंगे। किसी सृजनात्मक काम में ख़ुद को व्यस्त रखना बेहतर रहेगा। साथ ही बीमारी से जूझने के लिए ख़ुद को उत्साहित करते रहें। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। किसी तीसरे इंसान का दखल आपके और आपके प्रिय के बीच गतिरोध पैदा करेगा। संभव है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन संभव है। परिवार जीवन का अभिन्न अंग होता है। आज अपने परिवार के साथ आप घूमने का आनंद ले सकते हैं।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
अगर आप पर्याप्त आराम नहीं कर रहें है तो आप बहुत ज़्यादा थकान महसूस करेंगे और आपको अतिरिक्त आराम की ज़रूरत होगी। प्रोपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुँचाएंगे। आप अपने बच्चों से कुछ सबक़ सीखने वाले हैं। उनकी मासूमियत उनके आस-पास के लोगों में स्नेह व उत्साह के बल पर औरों में बदलाव ला सकती है। आज कुछ ऐसा दिन है जब बातें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं। आज आप बच्चों के साथ बच्चों के जैसा ही व्यवहार करेंगे जिससे आपके बच्चे सारे दिन आपसे चिपके रहेंगे।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आज मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं। इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी।
___________________________________
🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
_________________________________
🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄
________________________________

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!