सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर, सोयत कला
किसानों ने कृषि उपज मंडी के बाहर लगाया चक्का जाम
प्रति क्विंटल पर 300 ग्राम वजन कटने पर किसान हुए आक्रोशित
*सुसनेर नगर में स्थानीय कृषि उपज मंडी में आज दोपहर से व्यापारियों और किसानों के बीच सोयाबीन की तुलाई और सोयाबीन के भाव को लेकर लेकर विवाद हो गया जिससे किसानों ने आक्रोशित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर बैठ कर चक्का जाम कर दिया किसानों का कहना हे कि व्यापारी सोयाबीन की तुलाई में प्रति क्विंटल पर 300 ग्राम सोयाबीन काट रहे है जिसको लेकर के किसानों ने व्यापारियों की इस बात का विरोध किया और विधायक भैरोसिंह परिहार से इसकी शिकायत की सुसनेर विधायक परिहार ने मौके पर पहुंच कर व्यापारी और किसानों को समझाइश देकर मंड को पुनः प्रारंभ करवाया परंतु थोड़ी देर बाद ही किसानो से सोयाबीन के काम भाव को लेकर हंगामा कर दिया और रोड पर बैठकर चक्का जाम कर दिया घटना की जानकारी के बाद तहसीलदार विजय कुमार सेनानी व थाना प्रभारी केसर राजपूत मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन कोई हल नहीं निकला ।
विधायक भेरूसिंह परिहार के पुनः समझने पर किसानो ने चक्का जाम समाप्त किया और किसानों को आश्वासन दिया की अब प्रति क्विंटल 300 ग्राम उपज नही कटेगा और किसानो को उपज का उचित मूल्य दिलवाया जायेगा इसके बाद मंडी में फसल की
नीलामी का कार्य प्रारंभ हुआ*