विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️ सेवानिवृत प्रधान पाठक फूल सिंह उयके जी का किया गया सम्मान
दुर्गूकोंदल खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय दुर्गूकोंदल में माध्यमिक शाला धनवाफूलचूर के प्रधान पाठक श्री फूल सिंह उयके जी का सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया गया ।खंड शिक्षा अधिकारी श्री एसपी कोसरे ,सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजनी मांडवी बी आर सी लतीफ सोम के द्वारा साल और श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया। ब्लॉक में यह पहला अवसर है कि इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ,इसके साथ में सेवानिवृत शिक्षकों को पेंशन आदेश ,अवकाश नगदीकरण एवं समूह बीमा तत्काल भुगतान किया जा रहा है ।इस अवसर पर हायर सेकेंडरी स्कूल कोंडे के प्राचार्य बाबूलाल कोमरे ने सेवानिवृत्ति शिक्षक के कर्तव्य निष्ठा पर प्रकाश डाला साथ में हायर सेकेंडरी स्कूल मेड़ो के प्राचार्य हेमंत श्रीवास्तव जी ने भी उसके सरल स्वभाव के साथ कार्य कुशलता पर प्रकाश डाला। सेवानिवृत शिक्षक ने अपने शैक्षणिक कार्यकाल की अनुभव साझा किया एवं शिक्षकों को अपने कर्तव्य पर अडिग रहने हेतु कहा।इस अवसर पर प्राचार्य हाईस्कूल मंगहूर हीरालाल करंगा ,संकुल समन्वयक शंकर नागवंशी ,किशोर विश्वकर्मा ,रामचंद्र दुग्गा , खंड शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी जितेन्द्र ठाकुर,रिसू जाड़े, सोनवानी, टूमन लाल साहू ,आदि उपस्थित रहे और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की