राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा को सांकेतिक रूप में “एक दिन की जिलाधिकारी” नियुक्त किया गया-
जिलाधिकारी सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील दुद्धी पर संपूर्ण समाधान के अवसर पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं-
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्ररेण व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरुकता लाने के क्रम में राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में नौ वीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा पल्लवी शर्मा को आज दिनांक-05.10.2024 को सांकेतिक रूप में “एक दिन की जिलाधिकारी” नियुक्त किया गया । आज दिनांक 05.10.2024 को तहसील दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री निखिल यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें ।