डॉ सुरेन्द्र खुंटे परिसंघ छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। दलित,ओबीसी,माइनॉरिटीज एवं आदिवासी संगठनों के परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व लोकसभा सांसद डाॅ उदित राज ने परिसंघ के छग राज्य इकाई अध्यक्ष के पद पर परिसंघ के प्रदेश संयोजक डाॅ सुरेन्द्र कुमार खुंटे की नियुक्ति की है।डॉ खुंटे वर्तमान में राजा गुरू बालक दास शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय कुसमुण्डा में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं। श्री खुंटे अजाक्स तथा राज्य कर्मचारी संघ में भी स्थानीय स्तर पर पदाधिकारी हैं। ज्ञात हो कि परिसंघ ओबीसी,एससी,एसटी सहित अल्पसंख्यक समुदाय की राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी प्रतिनिधि संस्था है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी से लेकर प्रथम श्रेणी तक के पब्लिक सैक्टर व प्राइवेट लिमिटेड संस्थान के अधिकारी कर्मचारी ,विभिन्न राज्यों के मंत्री, संसद सदस्य, विधायक जुड़े हुए हैं , जो कि शोषित पीड़ित समुदाय की विभिन्न समस्याओं को सरकार के समक्ष ज्ञापन, धरना व आन्दोलन के माध्यम से मुखरता के साथ रखते हैं।
डॉ खुंटे के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ उदित राज, वूमेन्स विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीतांजली बरूआ, छग परिसंघ के पूर्व अध्यक्ष इंजीनियर हर्ष मेश्राम,प्रदेश प्रभारी छग व हाईकोर्ट बार काउंसिल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता चन्द्र प्रकाश जांगड़े , राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी मुकेश सैनी,जी.पी.एम.जिलाध्यक्ष नरेश पात्रे,पूर्व विधायक मरवाही डॉ. के.के.ध्रूव,पूर्व कर्मचारी नेता कमाल खान, जे.पी.पैकरा,मनोज शैनी,शुभम पेन्द्रो,ओम प्रकाश यादव,जनभान सिंह पैकरा,सत्यनारायण जायसवाल,मुरारी रैदास,मो.जहीर अब्बास,दया वाकरे,बबूल रोहणी,प्रकाश रैदास,इंजी.नारायण पैकरा,फूल सिंह कंवर,जय लाल पंत,डी.आर.भार्गव,समी अख्तर,धर्मेन्द्र कैवर्त,विजय चौधरी, प्रीतम कोशले सहित सभी शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।