विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ✍️ ✍️
बच्चों के साथ कक्षा में बैठ परखा शिक्षा गुणवत्ता
भानुप्रतापपुर कोरर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेलेगाँव पालक बालक शिक्षक सम्मेलन में शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति, कॉम्टिटिव एग्जाम की तैयारी एवम् उसमें शामिल करने कोचिंग, निम्न अधिगम स्तर के बच्चों को उच्च स्तर तक लाने के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था संबंधी चर्चा की गई।
मेगा पालक बालक शिक्षक सम्मेलन में 85 पालक गणों की उपस्थिति रही। बच्चों के साथ कक्षा में बैठकर शैक्षिक गुणवत्ता को परखा गया। आटोमेटेड एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री APAAR के संबंध में चर्चा कर 152 बच्चों के लिए सहमति पत्र भरवाया गया। त्रैमासिक परीक्षा की समीक्षा करते हुए अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम की अपेक्षा की गई।
इस अवसर पर सरपंच प्रदीप ठाकुर, उपसरपंच बोधन राम साहू, एस एम डी सी अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, गणमान्य नागरिक बंशीलाल साहू, रामा साहू, फागू राम साहू, उदय राम जैन, श्रीमती सुराजोतिन देहारी, प्राचार्य गौतम राम नायक, व्याख्याता बरसन राम साहू,श्रीमती सुमन ठाकुर, प्रमिला कोरेटी, महेश कुमार साहू, खेमलाल कटेंद्र, पुकेश्वर साहू, रैनसिंह दर्रो, पीयुषा बंजारे, गायत्री भुआर्य, जागृति ध्रुव, द्वारू राम ध्रुव, द्वारिका निषाद, रूखमणी सिन्हा, मधु वर्मा, लीना दुग्गा, किशोर साहू, विजेंद्र बंजारे एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण की उपस्थिति रही।