सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.क्षेत्र के गांव ऊपनी के विद्यालय में पानी की टंकी जर्जर हालत में, ग्रामीणों ने की हटाने की मांग
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव ऊपनी के सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित पानी की टंकी की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हालत में है। यह टंकी 50 वर्ष पूर्व बनी थी और अब जर्जर हालत में है, जिससे यह किसी भी समय गिरने का खतरा पैदा कर रही है। स्थानीय निवासी रतिराम गोदारा और लक्ष्मण गोदारा ने इस गंभीर समस्या के संबंध में आज अधीक्षण अभियंता, बीकानेर से मुलाकात की। उन्होंने टंकी को तत्काल हटाने की मांग की, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ग्रामीणों का मानना है कि इस टंकी की जर्जर अवस्था न केवल विद्यालय के छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डालती है, बल्कि आस-पास के निवासियों के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाने की आवश्यकता है ताकि विद्यालय और आसपास के क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। रतिराम गोदारा और लक्ष्मण गोदारा ने इस मुद्दे को उठाते हुए अधिकारियों से तत्काल ध्यान देने की अपील की है।
2.20 वर्ष की सेवा पूर्ण कर भारतीय वायुसेना से
सेवानिवृत हुआ सूडसर का लाल, गांव पहुंचने पर निकाला भव्य जुलुस किया स्वागत
सूडसर के लाल ने भारतीय वायुसेना में 20 पूर्ण कर गत 30 सितम्बर को सेवानिवृत हुए है। सूडसर निवासी दौलतराम भादू ने 28 सितम्बर 2004 को भारतीय वायुसेवा में भर्ती हुए तथा 20 वर्ष की सेवा देकर 30 सितम्बर को सेवानिवृत हुए है। सार्जेंट रेंक भादू ने बताया की वे 116 हेलीकॉप्टर यूनिट वायुसेना, जोधपुर से सेवानिवृत हुए है। भादू को अपने रिश्तेदारों व दोस्तों की तरफ से सोशल मिडिया व व्यक्तिगत फ़ोन पर बधाइयाँ मिल रही है। भादू के अपने गांव सूडसर पहुँचने फूल मालाओं पहनाकर डीजे के साथ धूमधाम से भव्य जुलुस निकला गया।