रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
जिला बैतूल
जिला प्रशासन से न्याय न मिलने पर भोपाल तक पैदल न्याय यात्रा आज
अन्न त्याग और पैदल यात्रा से भोपाल पहुंचेंगे आवेदक राहुल नागले
बैतूल। जिला प्रशासन से न्याय नहीं मिलने और अनावेदकों के उत्पीड़न से परेशान जिले के युवा पत्रकार राहुल नागले ने आज 4 अक्टूबर 2024 को अंबेडकर चौक से भोपाल तक पैदल न्याय यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है। राहुल नागले ने बताया कि अनावेदक द्वारा उनके साथ लगातार मानसिक प्रताड़ना की जा रही है। इससे पहले भी राहुल नागले ने मारपीट की शिकायत कोतवाली थाने में की थी, आरोप है कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए।
राहुल नागले का कहना है कि उन्होंने इस मामले में कई बार प्रशासन और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। राहुल ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन पर राजनीतिक दबाव है, जिसके चलते उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा, अब मेरी जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद खत्म हो गई है।
राहुल नागले ने बताया कि आज 4 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अंबेडकर चौक पर बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अन्न त्याग करेंगे और बैतूल से भोपाल तक पैदल यात्रा करेंगे। उनका उद्देश्य मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाना है। उन्होंने कहा कि वह अब अपनी शिकायत लेकर भोपाल जाएंगे और मुख्यमंत्री से सीधे न्याय की मांग करेंगे।
एसपी को ज्ञापन देकर मांगी सुरक्षा
राहुल नागले ने पुलिस अधीक्षक बैतूल से अपनी सुरक्षा की अपील की है। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान किसी अप्रिय घटना की आशंका जताई है और इसके लिए अनावेदक और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। राहुल नागले ने साफ कहा है कि अगर उनकी यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अनावेदक और प्रशासन की होगी।
उत्पीड़न से परेशान होकर अन्न त्याग
उन्होंने झूठे आरोपों के तहत मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक न्याय नहीं मिल सका है और प्रशासन ने भी उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया। इसीलिए अब उन्होंने अन्न त्याग कर पैदल यात्रा करने का फैसला किया है।
राहुल नागले का कहना है कि अब उनकी अंतिम उम्मीद मुख्यमंत्री से है। वे अपनी पैदल यात्रा के दौरान लगातार प्रशासन की निष्क्रियता और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। उनका कहना है कि उन्हें न्याय मिलने तक वे अपनी यात्रा जारी रखेंगे और मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं का हल चाहते हैं। बैतूल प्रशासन से मीडिया के माध्यम से सुरक्षा प्रदान करने की अपील भी की है।