सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
आज कांग्रेस नेता एवम चुरू सांसद श्री राहुल कसवां का बीकानेर जाते समय श्रीडूंगरगढ़ के गणपति धर्मकांटे पर पूर्व विधायक मंगलाराम जी गोदारा के नेतृत्व में स्वागत सम्मान किया गया। सांसद श्री राहुल कसवां का पूर्व विधायक मंगलाराम जी ने साफा और माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, कांग्रेस सेवादल प्रदेश महासचिव विमल भाटी, ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष रमेश प्रजापत, कुम्हार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश बासनीवाल, सरपंच सहीराम नायक, पार्षद श्याम सुंदर दर्जी, दीपक गौतम, मुनीराम डोटासरा, जेसाराम कुलडिया, मनोज सोमानी, शिवरतन फूलभाटी, राजेश मंडा, राकेश सिद्ध, दीनदयाल जाखड़, मदननाथ सिद्ध, लालचंद कूकना सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।