श्री करणी माता पशु के दशहरा मेला 8 अक्टूबर से देवगढ़
संवाददाता हीरालाल
देवगढ़ नगर पालिका मंडल में श्री करणी माता विशाल पशु 8 से 16 अक्टूबर तक लगेगा!
मेले को लेकर नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है ईओ विजेश मंत्री ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री करणी माता पशु मेला व दशहरा मेला नगर पालिका देवगढ़ के8 अक्टूबर से16 अक्टूबर किया जाएगा । मेले को लेकर देवगढ़ ने साफ सफाई से लेकर मैदान में समतलीकरण सहित अन्य तैयारी भूखंडो का आवंटन 1 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा नगर पालिका मंडल अपने स्तर पर जुट गया है काम में