Advertisement

बांदा : मूलभूत सुविधाओं से बंचित है इटरामिलौली के ग्रामीण,गांव मे जगह-जगह पर लगा है गंदगी का अंबार।

www.satyarath.com

• मूलभूत सुविधाओं से बंचित है इटरामिलौली के ग्रामीण,गांव मे जगह-जगह पर लगा है गंदगी का अंबार।

www.satyarath.com

बांदा : जनपद बांदा के बिकास खन्ड बिसन्डा की ग्राम पंचायत इटरामिलौली मे जगह-जगह पर गंदगी और कचरे का अम्बार लगा है बजबजाती नालियां उनसे आरही सड़ांध से ग्रामीणों का जीना हराम कर रखा है ग्रामीण राकेश सिंह, उदयभान,कामता, हीरालाल आदि ने बताया कि यहां सफाई कर्मचारी तो तैनात हैं लेकिन दो साल से गांव में सफाई करने नही आया है सामुदायिक शौचालय मे ताला लगा है वहां का केयरटेकर भी नही आता है, शौचालय का केयरटेकर और गांव का सफाई कर्मचारी कभी आते नही है पृधान और सचिव की मिली भगत से अपना बेतन निकाल कर ले जाते है,गांव के अन्दर कीचड ही कीचड है कोई सीसी खडंजा नही है इस पंचायत मे जो भी कार्य कराये गये है वह केवल कागजो मे है,धरातल मे कुछ हुआ ही नहीं है,पा्थमिक बिद्यालय मे रास्ता नही होने के कारण बच्चे शिक्षा से बंचित हो रहे हैं, गा्मीणो ने पृधान और सचिव के ऊपर गांव बिकास के नाम पर करोड़ों रुपए हजम कर जाने के गंभीर आरोप लगाया है,गांव मे एल ई डी केवल एक तिराहे पर दो साल पहले लगायी गयी थी जिसको गांव का ही दबंग खोल लेगया और अपने घर पर लगा दिया,एल ई डी लाइट,हैन्ड पम्प मरम्मत, वृक्षारोपण के नाम पर लाखो रुपए हजम कर गये सचिव और पृधान,गांव मे समस्याओं का अम्बार लगा है गा्मीणो ने शासन से जांच कराने और दोषी पृधान और सचिव के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!