• रियल एस्टेट और क्रिप्टो करेसीं ठगी के शिकार हुए उत्तर प्रदेश के लोग , कंपनी द्वारा दिया गया चेक बाउंस हुआ।
लखनऊ में श्रीकृषणा नगर मैट्रो स्टेशन के निकट जेडी टावर में स्थित रियल एस्टेट धारा ग्रीन के मालिक प्रशांत सोनी और उनके क्रिप्टोकरेसीं डीजी7 संचालक साथी अभिषेक श्रीवास्तव ने लखनऊ के नजदीक सभी जिलों के लोगों को जमीन और क्रिपटो के झांसें में ले कर करोड़ों की ठगी की घटना को अंजाम दिया।जब लोगों को उनकी मंथली इनकम आना बंद हो गई तो सभी ने उन दोनों से अपने पैसे वापस करने की बात तो उन्होंने इन्वेस्टरों से एक माह का समय मांगा एक माह के बाद दोनों ने मिलकर जनता को पैसे के नाम पर ठेंगा दिखा दिया और उनके द्वारा दिये गये चेक बी बाउंस हो गया।अब जनता को एक मात्र पुलिस प्रशासन व न्यायालय का सहारा है।
Leave a Reply