विधायक सिंगरौली ने हरी झण्डी दिखाकर बाईक रैली को किया रवाना
सिंगरौली से सुनील पांडे की रिपोर्ट
सिंगरौली 2 अक्टूबर 2024/ महात्मा गॉधी के जयंती अवसर पर 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2024 तक मद्य निषेध संप्ताह मनाया जाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में बड़ती हुई मद्यपान तथा नशीली दवा मादक पदार्थो के दुष्परिणामों से युवाओं विद्यार्थियों एवं समाज को अवगत कराया जाकर नशा सेवन प्रवित्ति के रोकथाम हेतु जन जागृति सहित प्रदेश को नशामुक्त बनाना है। जिसका शुभारंभ आज बाईक रैली के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश देने हेतु विधायक सिंगरौली श्री राम निवास शाह के मुख्य अतिथि में एवं महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों के द्वारा बाईक रैली को हरि झण्डी दिखाकर उमंग भवन एनटीपीसी विन्ध्यनगर से शहर की ओर रवाना किया गया।