विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम गांधी जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम किया गया तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर , जिला सहकारी बैक कोरर परिसर,एवं मुख्य सड़क से विद्यालय पहुच मार्ग तक स्वछता अभियान चलाया गया। भानुप्रतापपुर कोरर। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोरर में गांधी जयंती देश को आजाद करने के लिए कई महान वीरों ने अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उन्हीं महान वीरों में से एक जिसने इस देश को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया और जो देश के विभाजन से कभी खुश नहीं था, जिनके लिए देश में बस एक धर्म था और वो मानवता का धर्म था. जी हां, हम बात कर रहे हैं देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की. गुजरात में जन्मे गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया l इस अवसर पर गांधी जी के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम किया गया तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय परिसर , जिला सहकारी बैक कोरर परिसर,एवं मुख्य सड़क से विद्यालय पहुच मार्ग तक स्वछता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पालक समिति सदस्य पत्रकार शब्बीर खान,राष्ट्रीय कैडेट कोर प्रभारी दुष्यंत सोनकर, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी जनक राम कोमरा, व्यंकटेश जैन,पुलस्त साहु, रूपेश यादव, मयंक ठाकुर, हर्ष कोस्मा,पूर्वा साहु, मुस्कान ध्रुव उपस्थित रहे।