सुरज मंडावी कांकेर आज मां काली की प्रतिमा का होगा आगमन
कोठारी पेट्रोल पंप से गाजे बाजे आतिशबाज़ी के साथ राजापारा मे होगी विराजमान
नवनिर्मित भवन में विराजेंगी मां काली
कांकेर :- नवरात्र के पावन अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां कालिका महोत्सव समिति देवभूमि राजापारा के द्वारा पूरे जिले भर मां काली की एक प्रतिमा स्थापित किया जाता है। कालिका महोत्सव समिति के संस्थापक राजापारा के युवा पार्षद आनंद चौरसिया के द्वारा स्थापित किया जाता है। मां
कालिका महोत्सव समिति ने बताया की 2 अक्टूबर दिन बुधवार को शाम 5 बजे के आसपास मां काली की प्रतिमा का आगमन होगा।
मां काली की प्रतिमा का शहर के कोठारी पेट्रोल पंप से गाजे बाजे आतिशबाज़ी के साथ राजापारा लाया जाएगा।
मां कालिका महोत्सव समिति ने बताया की मां काली की प्रतिमा का शहर आगमन पर भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रतिमा का कोठारी पेट्रोल पंप से मस्जिद चौक पुराना बस स्टैंड एमजी रोड से सीधे देवभूमि राजापारा में आगमन होगा।इस दौरान समिति ने शहर वासियों से अपील किया है की अधिक से अधिक संख्या में मां काली के भक्तगण श्रद्धालूगण स्वागत वंदन में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
नवनिर्मित भवन में विराजेगी
मां काली…
देवभूमि राजापारा पार्षद आनंद चौरसिया ने बताया की नीम चौक स्थित 12 लाख रुपए की लागत से बनाए गए रंगमंच में मां काली की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। इसी दिन इस भवन का विधिवत उद्घाटन भी किया जाएगा।
पार्षद आनंद चौरसिया ने बताया की पूर्व ने नीम चौक में बना रंगमंच काफी जर्जर हो चुका था। इसलिए वार्डवासियों की मांग पर नवनिर्मित रंगमंच बनकर तैयार है। नवनिर्मित रंगमंच भवन का उद्घाटन इससे अच्छा और नवरात्रि के पावन अवसर पर हो नही सकता है इसलिए मां काली की प्रतिमा स्थापित के साथ भवन का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। कालिका महोत्सव अध्यक्ष आकाश चौरसिया विलास यादव ने बताय मंच को देखने और लाइटिंग को देखने के लिए लोग का लग रही है भीड़ उमड़ पड़ी समिति व वार्ड वासियों ने पार्षद आनंद चौरसिया की काफी तारीफ की और आभार व्यक्त किया