विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम डोगरकट्टा में महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया
भानुप्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत डोगरकट्टा में 2 अक्टूबर 2024 महात्मा गांधी जयंती के पावन अवसर पर संरपंच भुनेश्वरी कोरटी के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। कहा कि महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण को सम्मानित करने और स्वच्छ भारत की लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए स्वच्छता ही सेवा डोंगर कट्टा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूक किया। जिसमे ग्राम सरपंच भुनेश्वरी कोरेटी रोजगार सहायक ललेसर माहला , पंच हिरलाल कोरेटी , मितानिन सोहद्र साहू , फरिता गोटा, व ग्राम वासियों हेमंत माहला,युवराज कोरेटी , सूर्यकान्त माहला , पुरुषोत्तम माहला ,मिना कोरेटी , सुनील कोरेटी , नूंकि कोरेटी , हलाल गोटा सभी लोग स्वछता अभियान का हिस्सा बने ।