सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव रिड़ी में सुबोध शिक्षण संस्थान की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुमेरसिंह शेखावत ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पूरे देश में स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री से लेकर प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी लगातार शासन प्रशासन के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान का संदेश दे रहे हैं। जिससे स्वच्छ भारत मिशन कारगर हो सके। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रिड़ी के सुबोध शिक्षण संस्थान के बच्चों ने गांधीजी के बारे में बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संदेश दिया बच्चे बता रहे हैं कि किस तरह हमें स्वच्छता को लेकर ध्यान रखना चाहिए। ताकि अपने आसपास का वातावरण साफ स्वच्छ और निर्मल हो सके। इसी को लेकर सुबोध शिक्षण संस्थान ने गांव में सफाई अभियान चलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के अध्यापकगणों ने बच्चों को अहिंसा व सत्य के मार्ग पर चलने संदेश दिया शास्त्रीजी के बारे में बताते हुये कहा की व्यक्ति को सादा जीवन उच्च रिम्चार की भावना के साथ जीना चाहिए आज देश को शास्त्रीजी जैसे प्रधानमंत्री की आवश्यकता उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मदनलाल भारद्वाज ने विद्यार्थियों को शिक्षा से ही जीवन विकास संभव है। मदनलाल ने बताया कि गांव की पुरानी परम्परा व संस्कृति को दोहराते हुए बताया कि आज गांव आधुनिक की ओर अग्रसर है। लेकिन हमें पुरानी परंपरा को भूलकर नई आधुनिकता को नही है। अपनाना है। हमे पुरानी व संस्कृति को साथ लेके चलने की प्रेरणा दी। साथ हमारे देश के महापुरुषों से ही हमें सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। बच्चों द्वारा महात्मा गांधी के विचारों पर भी प्रकाश डाला गया। जिसमें साफ तौर पर उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लोगों को दी जा रही है। जिससे लोग उनके आदर्श पर चल सकें। सुबोध शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से गाव में मान स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया इस दौरान गांव के सभी सरकारी कार्यालय अस्पताल, विद्यालय, पंचायत भवन,एंव विभिन्न धार्मिक स्थल वीर बिग्गा जी मन्दिर, हरिराम जी मन्दिर सहित गांव की गालिया में घूम घूम कर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक होने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों में उत्साह भी देखने को मिला गांव के बुजुर्ग महिलाएं व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ग्रामीणों ने स्वच्छता अपनाने का संकल्प लिया उन्होंने कहा कि गांवों में भारत की आत्मा बसती है। इस कार्यक्रम में सुबोध शिक्षण संस्थान के निदेशक सुमेरसिंह शेखावत, लाला राजस्थानी, राधेश्याम महेन्द्र हड़मानाराम जाखड़,तुलछाराम जाखड़,पेमाराम जाखड़, गोर्वधन राम शर्मा सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
[/video