Advertisement

वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, कई भवनों को किया सील, मचा हड़कंप…

www.satyarath.com

• वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, कई भवनों को किया सील, मचा हड़कंप…

www.satyarath.com

वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) की ओर से जोन-4 के वार्ड-नगवा, पटेल नगर कॉलोनी सामने घाट क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन टीम नें पहले से सील किए गए निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें कई उल्लंघन पाए गए। इस पर भवनों को दोबारा सील कर दिया गया। वहीं निर्माणकर्ताओं के खिलाओफ कार्रवाई को तहरीर भी दी।

निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी नें पाया कि गंगाधर सिंह द्वारा पहले से निर्मित G+3 भवन के ऊपर चतुर्थ तल का अवैध निर्माण किया जा रहा था। सील का उल्लंघन करते हुए उन्होंने फिनिशिंग का कार्य पूरा कर लिया था। इसी प्रकार शांति देवी नें अपने भवन के भूतल में नींव के निर्माण की सील का उल्लंघन कर छत डाल दी थी।

प्रमोद तिवारी नें भी अपने भवन के भूतल में सील का उल्लंघन करते हुए चोरी-छिपे निर्माण कार्य जारी रखा। इसके अलावा, श्री अनिल सिंह नें पहले से बने G+1 भवन के द्वितीय तल पर शटरिंग के बावजूद सील का उल्लंघन किया और द्वितीय एवं तृतीय तल पर छत डालने का कार्य पूरा कर लिया। विकास प्राधिकरण नें मौके पर पहुंचकर सभी निर्माणों को पुनः सील कर दिया और संबंधित पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करानें के लिए तहरीर दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!