लुधियाना में ताश के पत्तों के तरह ढही 5 मंजिला बिल्डिंग, जान बचाकर भागे लोग
लुधियाना पंकज कुमार शर्मा :
लुधियाना में भयानक हादसा हो गया जिसमें लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए। जानकारी के मुताबिक, आज महानगर में 100 साल पुरानी 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई जो कि खस्ता हालत में थी। यह हादसे जिले के बंदिया मोहल्ला ऊंची गली में स्थित बिल्डिंग में हुआ। इस दौरान 3 लोग घायल हो गए जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जानकारी मिली है कि इस बिल्डिंग में 2-3 परिवार रहते थे, जोकि कल रात ही घर को खाली करके चले गए। जिस कारण भारी जानी नुकसान होने से बचाव रहा। बताया जा रहा है कि कई बार पड़ोसियों ने कई बार बिल्डिंग के मालिक को शिकायत की लेकिन किसी ने बिल्डिंग की तरफ ध्यान नहीं दिया। आज बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान दौरान एक महिला और बच्चा भी घायल हो गए। पड़ोसी ने बताया कि आज उनकी पत्नी और बेटा घर में मौजूद थे। बिल्डिंग गिरते ही उनके मकान की दीवार भी टूट गई। काफी मलबा उनके घर में आ गया। सिर पर ईंट लगने के कारण पत्नी खुशी अरोड़ा का सिर फट गया। वहीं डेढ़ साल के बच्चे के भी चोट लगी है। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।