जौनपुर,नगरीय सेवाओं और अवस्थापना विकास परियोजनाओं से संबंधित समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
समस्त नगर पंचायतो में सीसी निर्माण, भवन मरम्मत कार्य, नाली निर्माण, डिजिटल लाइब्रेरी, शौचालय निर्माण, आश्रयस्थल, ओपन जिम, तालाब सौंदर्यीकरण, आदि से संबंधित कार्यों तथा मा0 जनप्रतिनिधिगणो के प्रस्तावों के संदर्भ में उपस्थित अधिशासी अधिकारियों से जानकारी ली तथा निर्माण कार्यों की पुनरावृत्ति रोकने, तथा मानक के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराने के निर्देश दिए।