Advertisement

बाराबंकी : फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले की जांच को कमेटी बनी।

• फैक्ट्री में मजदूरों की मौत के मामले की जांच को कमेटी बनी।

• मृतकों को फैक्ट्री मालिक देगा 15 पंद्रह लाख की मदद।

रिपोर्टर ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार यूपी बाराबंकी सत्यार्थ न्यूज़  

बाराबंकी : जहांगीराबाद थाना के भटेहटा में स्थित फैक्टरी में तीन श्रमिकों की मौत के मामले में समझौता हो गया है। मजदूरों और फैक्टरी मालिक के बीच हुए समझौते में आर्थिक मुआवजा लेकर कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से परिजनों ने इनकार कर दिया है। उधर जिला प्रशासन ने मजदूरों की मौत के कारण का पता करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कमेटी का गठन कर दिया है।सोमवार को गणपति पशु आहार की फैक्टरी में डीजल के टैंक की सफाई करने उतरे जहांगीराबाद निवासी नितेश, सुनील व अंबेडकरनगर जिले के निवासी धर्मेंद्र की टैंक के अंदर जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई थी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की जांच में आया था कि श्रमिकों की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए थे। न तो उन्होंने बेल्ट बांधी थी और ना ही मास्क आदि लगाया था। इस घटना के बाद फैक्टरी मालिक अतुल कुमार सिंह और मजदूरों के परिजनों के बीच सोमवार की रात को ही समझौता हो गया। इसके तहत फैक्टरी मालिक द्वारा मृतक श्रमिकों के परिजनों को 15 -15 लाख रुपए देने पर सहमति बन गई। श्रमिकों के परिजनों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस घटना को लेकर एडीएम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मजदूरों की जिस प्रकार से मौत हुई उससे लगता है कि टैंक के अंदर जहरीली गैस बन रही थी। जांच के लिए जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साई की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में अयोध्या मंडल के सहायक निदेशक कारखाना, डीएसओ राकेश कुमार तिवारी भी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!