सुरज मंडावी कांकेर:- ✍️ सेवानिवृत होने पर आदिम जाति मर्यादा सहकारी समिति के प्रबंधक केशव नाग को दी गई विदाई
कांकेर आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सरोना के प्रबंधक केशव नाग को आज सेवानिवृत होने पर जिला सहकारी बैंक सरोना में धूमधाम से दी गई विदाई। केशव नाग आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सरोना में 29 साल तक सेवा दिया गया है। इनके कार्यकाल में कभी किसी भी प्रकार की किसानों को समस्या नहीं हुई है।
इस विदाई समारोह में जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राधेश्याम पटेल ने कहा कि कुशल व्यवहार से केशव नाग ने कभी भी किसनो को निराश नहीं होने दिया। किशव नाग हमेशा अपनी जिम्मेदारी व कर्त्तव्य के प्रति सजग रहते थे। उनके कुशल प्रबंध क्षमता की ही देन है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आदिम जाति मर्यादा सहकारी समिति आगे ही बढ़ता रहा। आम किसनो के साथ-साथ उन्होंने किसानों को जिस तरह से बेहतर सेवा प्रदान की उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर सौरभ मोटवानी, सुरेश सिंन्हा, घासीया नाग, प्रमोद मरकाम, वेद कुमार हिरवानी, गंगाधर यादव, रामदेव कुंजाम, लखन लाल बघेल, झाड़ू राम मंडावी, अजीत कुमार, संजीत शोरी, खेमराज जैन, रूपनारायण निषाद, मुकेश नेताम, संजय नेताम, राजेश रामटेक सहित भाई संख्या में विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।