रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक,महिला,तरुण परिषद परिवार का राष्ट्रीय सयुक्त सम्मेलन गुरु जन्मभूमि श्री पेपराल तीर्थ में हुआ संपन्न
राजगढ़ की नवयुवक एवं तरुण दोनों परिषद् हुई उत्कृष्ट कार्यों हेतु पुरुस्कृत
राजगढ़ – परम पूज्य दादा गुरुदेव आचार्य देवेश श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा एवं आचार्य देवेश श्रीमद् विजय यतीन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा की दिव्यकृपा एवं तरुण परिषद् संस्थापक आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पावनकारी आशीर्वाद से वर्तमान गच्छाधिपति धर्म दिवाकर आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराजा की मंगलकारी निश्रा में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक,महिला,तरुण,बहु,
बालिका परिषद् परिवार का वार्षिक सम्मेलन पुण्य सम्राट श्री की जन्मभूमि गुजरात प्रांत के पेपराल नगर में सानंद संपन्न हुआ। सम्मेलन के प्रारंभ में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ पश्चात परिषद परिवार की उपस्थिती में ध्वजारोहण हुआ सम्मेलन के प्रथम सत्र में गुरु वंदना और मंगलाचरण से सम्मेलन प्रारंभ हुआ ।गुरुदेव के फोटो पर दीप प्रवज्जलन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अतिथियो द्वारा किया गया । सम्मेलन मे विशेष रूप से पुण्य सम्राट की प्रेरणा से संचालित अनेक ट्रस्ट के ट्रस्टीगण, श्रीसंघ के पदाधिकारीगण सहित नवयुवक, महिला, बहु, तरूण व बालिका परिषद के राष्ट्रीय व प्रान्तीय पदाधिकारी सहित सदस्यो की उपस्थिती रही।सभी अतिथियों का बहुमान किया गया सम्मेलन को संबोधित करते हुए गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सुरिश्वरजी जी महाराज साहब ने फरमाते हुए कहा कि संगठन की मजबूत नीव परिषद है जीवन में मर्यादा का होना आवश्यक है जीवन में विनय जरूरी है परिषद के प्रति पुण्य सम्राट के योगदान को व्यर्थ नहीं जाने देना है हृदय में परिणाम के प्रति सकारात्मक का होना आवश्यक है इस अवसर पर मुनिभंगवन्त चारित्ररत्न विजय जी म सा ,प्रसमसेम विजय म सा व प्रत्यक्षरत्न विजय म.सा. ,पवित्ररत्न विजय जी म. सा.,अजीतसेन विजय जी म. सा. सहित साधु – साध्वी भगवंत में ने भी सम्मेलन को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन दिया दूसरे सत्र में परिषद की विभिन्न शाखों से पधारे महानुभाव द्वारा अपने मन की बात रखते हुए सेवा क्षेत्र में किए गए कार्यों परिषद के उद्देश्यों के अंतर्गत किए गए कार्यों और अपनी भावना को व्यक्त किया अंत में सभी शाखों के प्रतिवेदन के मूल्यांकन के पश्चात विभिन्न क्षेत्र जैसे मानव सेवा ,जीवदया, परोपकार ,शिक्षा, चिकित्सा, लेखन मीडिया आदि क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य एवं समर्पण के आधार पर सभी को पुरस्कार का वितरण भी किया गया कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार संजय कोठारी ने व्यक्त किया परिषद के सम्मेलन का प्रथम सत्र नवयुवक, महिला व तरूण परिषद परिवार का सयुक्त रूप से चला दोपहर बाद महिला परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो के नेतृत्व मे अलग स्थान पर महिला बहु बालिका का द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ था मुनिभंगवन्तो की निश्रा मे व तरूण परिषद के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो की उपस्थिती मे तरूण परिषद का द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ था। सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजक पेपराल ट्रस्ट व आयोजनकर्ता राष्ट्रीय नवयुवक परिषद् थी पिछले एक वर्ष के दौरान किये कार्यो के आधार पर विभिन्न शाखाओं को पुरष्कृत किया गया
जिसके अंतर्गत नवयुवक परिषद शाखा राजगढ़ को जीवदया क्षेत्र में पुरस्कार एवं तरुण परिषद को सामाजिक कार्य के क्षेत्र में पुरस्कार दिया गया
सम्मेलन में राजगढ़ से विजय बाफना, कीर्ति भण्डारी , शशांक लूणावत , प्रणय भंडारी, शिनी जैन, हर्ष बाफना, धवल डांगी, राहुल कांकरिया,दर्शित छजलानी, उज्जवल छजलानी, संस्कार जैन, दर्शन जैन, ध्रुव जैन, चैत्य मामा, प्रक्षाल छजलानी, गोयम जैन, नित्य मंडवाड़ा, श्रीमति किरण बाफना आदि उपस्थित थे
राजगढ़ शाखा को पुरस्कार मिलने पर श्रीसंघ एवं परिषद परिवार राजगढ़ द्वारा सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई दी गई
यह जानकारी तरुण परिषद सचिव सौमिक मंडवाड़ा द्वारा दी गई