• मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवीन सदस्यता हुई प्रारंभ।
सुसनेर नगर में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का वर्ष 2025 का सदस्यता अभियान आज सुसनेर ब्लॉक मे श्रम जीवी पत्रकार संघ कार्यालय पर रखा गया जिसमे सभी पत्रकार साथीयो ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करवाने हेतु फार्म भरे ।इस अवसर पर मध्यप्रदेश श्रम जीवी पत्रकार संघ सुसनेर के ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी वरिष्ठ पत्रकार नन्नू बेग यूनुस लाला ब्लाक महासचिव दीपक जैन पत्रकार सोनू राठौर आशिक हुसैन मंसूरी अनिलसिंह कावल याहया खान मनोज कुमार माली युगल किशोर परमार प्रशांत परमार अमन परिहार आदि पत्रकारों उपस्थित रहे।