विशेष संवाददाता सुरज मंण्डावी केशव नाग की विदाई समारोह में भावुक श्रद्धांजलि
कांकेर आज आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सरोना के प्रबंधक केशव नाग को सेवानिवृत्ति पर जिला सहकारी बैंक सरोना में भव्य विदाई दी गई। केशव नाग ने पिछले 29 वर्षों में समिति की सेवा की और इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को हमेशा प्राथमिकता दी।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक राधेश्याम पटेल ने केशव नाग के कुशल व्यवहार और जिम्मेदारी का उल्लेख करते हुए कहा, “केशव नाग ने कभी भी किसानों को निराश नहीं किया। उनकी प्रबंधकीय क्षमता के कारण विपरीत परिस्थितियों में भी समिति ने हमेशा प्रगति की।”
समारोह में सौरभ मोटवानी, सुरेश सिंन्हा, घासीया नाग, प्रमोद मरकाम, और अन्य विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने केशव नाग की सेवा और समर्पण को याद करते हुए उन्हें भावुक श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह विदाई समारोह न केवल केशव नाग के योगदान का सम्मान था, बल्कि समर्पण और उत्कृष्टता की एक प्रेरणादायक मिसाल भी पेश करता है।