विदिशा लोकेशन कुरवाई (म.प्र.)
रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थ न्यूज़
मो.7725863897
—-
एन एस एस के तत्वावधान ने सम्पन्न हुई सायबर अपराध कार्यशाला।
सायबर अपराध पर किया जागरूक, कार्यशाला में बताए ऑनलाइन सुरक्षा के उपाय
सूचना प्रौद्योगिकी और तकनीक के बढ़ते कदम जहाँ एक और मानव सभ्यता को आधुनिक बना रहे हैं वहीं आधुकनित के आवरण में कई जालसाज दुनिया के तमाम जनों को ऑनलाइन माध्यम से ठगी का शिकार कर रहे हैं ।
ऐसे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से शासकीय महाविद्यालय कुरवाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा साइबर अपराध पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में कुरवाई पुलिस थाना से प्रधान आरक्षक श्री शेरसिंह रघुवंशी जी, आरक्षक श्री इंद्रेश दांगीजी एवं सुश्री डिम्पी राय जी ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को साइबर अपराध के कारण, तकनीकी खामियां और नियंत्रण हेतु सुझावों पर विस्तृत व्यख्यान दिया । खेल एवं युवा विभाग से कुरवाई समन्वयक श्री अरविंद सिंह राजपूत जी एवं मोहम्मद राशिद खान (कराटे मास्टर) जी भी उपस्थित रहे । प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेश खटीक जी ने स्वागत सम्बोधन एव कार्यक्रम अवधारणा प्रस्तुत की एव सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया । महाविद्यालयीन स्टाफ के श्री राजीव शर्मा जी ने उदाहरण देकर बताया कि किस तरह अपराधी आम इंसानो को ठगी का शिकार बनाते हैं ।
कार्यशाला में श्री इंद्रेश जी ने विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि कभी सायबर अपराध का शिकार होने पर टोल फ्री नम्बर पर कॉल करके रिपोर्ट दर्ज कराएं एवं एकाउंट होल्ड कराके पुलिस को तत्काल सूचना दें जिससे अपराधी को आसानी से पकड़ा जा सकता है । सोशल मीडिया साइट पर प्राइवेसी सेटिंग के बिंदुओं की समझाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सतर्क रहने की समझाइश दी व पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री अक्षय तिवारी ने किया एवं आभार डॉ अरुण पटेल ने व्यक्त किया । तकनीकी सहयोग श्री कुलदीप भानु जायसवाल एवं श्री राजीव शर्मा जी द्वारा दिया गया । आयोजन में महाविद्यालयीन स्टाफ के डॉ तरुण रोहित, डॉ नीलम जैन, डॉ मोहम्मद सादिक, डॉ संदीप पांडेय, डॉ दीपेश पुरोहित, डॉ आबिदा कुरैशी, श्री मोहन सिंह मीणा जी उपस्थित रहे ।