सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.दुलचासर मूंधड़ा परिवार की स्वर्गीय सूरजा देवी मूंधड़ा धर्मपत्नी स्वर्गीय राधा किशन मूंधड़ा एवं स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण मूंधड़ा दुलचासर पुत्र राधाकिशन मूंधड़ा दुलचासर के आज श्राद्ध दिवस चतुर्दशी पर उनके परिवार के द्वारा दोनों की आत्मा शांति हेतु 4100 रुपये की सेवा समर्पित कर दो बोरी खल का भंडारा गोग्रास के रूप में समर्पित कर आत्म शांति की कामना की। गौशाला कमेटी ने सूरजा देवी मूंधड़ा एवं लक्ष्मीनारायण मूंधड़ा दुलचासर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आत्म शांति की कामना की एवं भामाशाह मुंधड़ा परिवार का आभार व्यक्त किया।
2.गोशाला के रहे परम गौ भक्त स्वर्गीय श्री लिछमणसिंह चौहान कोटासर के श्राद्ध पक्ष में उनके पितृमेला पर उनके सुपुत्र श्री तोलसिंह,जेठू सिंह,रणवीर सिंह,प्रेम सिंह,बजरंग सिंह,मगेज सिंह चौहान कोटासर ने आज आपने स्वर्गीय पिता श्री लिछमण सिंह के श्राद्ध पर 2 कटा मूंग चूरी का भंडारा कर आत्म शांति एवं आत्म तृप्ति हेतु गौ माताओं को गो ग्रास के रूप में मूंग चूरी का भंडारा समर्पित किया गौशाला कमेटी ने सर्वगीय श्री लिछमण सिंह कोटासर की आत्म शांति हेतु कामना की एवं भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त किया।