महराजगंज थाना क्षेत्र में रात्रि आठ बजे से हिलहा कोटवा ,मऊ,चन्दापुर ,जनई आदि गांव में सात ड्रोन कैमरे आसमान में रात्रि 12बजे तक उड़ते नजर आये क्षेत्र में ग्रामीणों में डर का माहौल सूत्रों के मुताबिक कयी दिनों से रायबरेली जिले के अलग अलग खबरें आ रही है प्रसाशन भी सही जानकारी अभी तक नहीं जुटा पाया सदमे में ग्रामीण।