विशेष संवाददात सुरज मंण्डावी व्यावसायिक शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए राज्य समन्वयक का औचक निरीक्षण

सरोना समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार, IEPL के राज्य समन्वयक आदित्य पिल्लई और बृजेश कुमार शुक्ला ने विभिन्न विद्यालयों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के महत्व को उजागर करते हुए, विद्यार्थियों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में करियर निर्माण के अवसरों के बारे में जानकारी दी।
श्री पिल्लई ने बताया कि अब कक्षा 9 व 11 में विद्यार्थियों को अपने रुचि के अनुसार विषय का चयन करने का विकल्प दिया गया है, जिससे वे संस्कृत या अन्य ट्रेड से 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद भी व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। इसके साथ ही, कॉलेज स्तर पर B.Voc (Bachelors of Vocational) जैसे पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गई, जो CV Raman, ISBM, Kalinga University जैसे संस्थानों में उपलब्ध हैं।
बृजेश कुमार शुक्ला ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान प्रायोगिक कार्यों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को हर महीने 2 अतिथि व्याख्यान और वर्ष में 2-3 औद्योगिक भ्रमण कराए जाएंगे, साथ ही ऑन जॉब ट्रेनिंग और Internship जैसी गतिविधियों से उन्हें व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा।
राज्य समन्वयक ने कांकेर जिले के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया, जिसमें स्वामी आत्मानंद विद्यालय नरहरपुर, शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोंना, कन्या उच्च विद्यालय सरोंना, और अन्य शामिल हैं। इस औचक निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि व्यावसायिक शिक्षा में गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
समग्र शिक्षा के प्रयासों से विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की दिशा में एक मजबूत आधार मिलेगा।


















Leave a Reply