Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*============================*

*1* शाह बोले-खड़गे ने अपने नेताओं से ज्यादा घटिया बात कही, कांग्रेस अध्यक्ष ने कल जम्मू में कहा- मोदी को PM पद से हटाए बिना मरने वाला नहीं

*2* मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक अखबार की रिपोर्ट को साझा करके अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को मणिपुर, सेंसस और जातिगत जनगणना जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए

*3* राहुल गांधी की ‘विजय संकल्प यात्रा’, बोले- हरियाणा को नहीं चाहिए अडाणी सरकार; प्रियंका बोलीं- प्रधानमंत्री 10 साल पुराने आरोप लगा रहे

*4* राहुल गांधी ने हरियाणा की अपनी विजय संकल्प यात्रा के दौरान अग्निवीर योजना पर सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना सेना के जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है। पेंशन के मुद्दे पर पहले ही सरकार कटघरे में है

*5* ‘खेत में मेहनत नहीं करते अदाणी, हर सुबह अकाउंट में सुनामी की तरह आ रहे पैसे’, राहुल गांधी बोले- हरियाणा में ऐसी सरकार नहीं चाहिए

*6* तिरुपति लड्डू विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच चल रही है तो CM ने बयान क्यों दिया, कम से कम भगवान को तो राजनीति से दूर रखें

*7* तिरुपति लड्डू मामले में CM नायडू को SC की फटकार, कहा- ‘भगवान को राजनीति से दूर रखें’

*8* ‘हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बनेगी कांग्रेस की सरकार’, चुनाव परिणाम से पहले जयराम का बड़ा दावा

*9* चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला,महाराष्ट्र में स्वदेशी गाय को अब राजमाता-गौमाता का दर्जा, CM शिंदे की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

*10* हरियाणा -कांग्रेस पर गरजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा-राम और रोम की संस्कृति में बहुत अंतर

*11* वकील के Ya.. Ya.. Ya.. बोलने पर CJI नाराज, बोले- Yes कहिए, यह कोर्ट है, कॉफी शॉप नहीं; डांट सुनकर वकील मराठी बोलने लगा

*12* हिजबुल्लाह चीफ की मौत पर भारत से पाकिस्तान तक प्रदर्शन, लखनऊ में आधी रात सड़कों पर 10 हजार लोग उतरे; कराची में पुलिस पर पथराव

*13* गुजरात-नकली नोट देकर खरीद लिया 1.60 करोड़ का सोना, नोटों पर गांधी बापू की जगह अनुपम खेर की फोटो, लिखा था -रिसोल बैंक ऑफ इंडिया

*14* मनबा फाइनेंस का शेयर 25% ऊपर ₹150 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹120 था; 1998 में स्थापित हुई थी यह नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी

*15* डिफ्यूजन इंजीनियर्स का IPO दो दिन में 27.74 गुना भरा, रिटेल कैटेगरी में 34.85 गुना सब्सक्राइब, आज बोली लगाने का आखिरी दिन

*16* भारत ने फास्टेस्ट फिफ्टी और सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया, शाकिब ने गिल के बाद पंत को आउट किया; बांग्लादेश पहली पारी में 233 पर ऑलआउट

*17* सेंसेक्स 1272 अंक गिरकर 84,299 पर बंद, निफ्टी में भी 368 अंक की गिरावट रही, ऑटो सेक्टर के शेयर्स सबसे ज्यादा गिरे
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!