विद्यालय गेट के सामने लाइट के ट्रांसफार्मर से मंडराता खतरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगावास देवगढ़
संवाददाता हीरालाल
विद्यालय के गेट के सामने डीपी लगा रखी है जिससे आए दिन खतरा बना रहता है विद्यालय में करीबन 600 बालक बालिका अध्ययन कर रहे हैं जिसमें कक्षा 1 से 12 तक विद्यार्थी अध्यनरत है एवं ट्रांसफार्मर गेट के सामने लगा हुआ है उच्च अधिकारियों को अवगत और एप्लीकेशन दी गई कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जिससे ग्राम वासियों एवं विद्यालय परिवार मैं आक्रोश बना हुआ है समय रहते ट्रांसफार्मर को अन्य जगहों पर स्थापित नहीं किया गया तो आंदोलन के रहा पर चल पड़ेंगे यह जानकारी ग्राम वासी द्वारा कई बार प्रशासन को दी गई है यह जानकारी गांव के सरपंच श्रीमती गंगा देवी प्रिंसिपल मोहनलाल वर्मा मिट्ठू सिंह समाजसेवी सवाई सिंह नंदलाल जी गर्ग रितेश गर्ग मोहनलाल सालवी जगदीश सिंह समाजसेवी मंगू सिंह सवाई सिंह लूम सिंह हीरा सिंह आदि उपस्थित है



















Leave a Reply