सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.मकान में घुसे चोर, आलमारी के ताले तोड़ पार किये जेवरात व नगदी
जिले में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। इनको रोकने के लिए प्रयास कर रही पुलिस के लाख प्रयासों का सफलता नहीं मिल रही। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ी है, जो कि पुलिस प्रशासन व आमजन के लिए चिंता का विषय है। चोरी का ताजा प्रकरण देशनोक थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के गीगासर निवासी रणजीतसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया शनिवार देर रात अज्ञात चोरों द्वारा उसके मकान में सेंध लगाकर घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व नगदी चुरा ली। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले में जांच देशनोक थाना के हैड कांस्टेबल पूर्णमल कर रहे हैं।
2.इलाज के दौरान बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत, मर्ग दर्ज
बीकानेर। मंगलाराम नायक निवासी न्यू घड़साना थाना घड़साना में अपने पिताजी की मौत को लेकर थाना गजनेर में मर्ग दर्ज करवाई है। मंगलाराम ने बताया कि उसके पिताजी ईशर राम जो 16 सितंबर को राजू ड्राइवर के साथ गजनेर दूसरी गाड़ी पर ड्राइविंग के लिए आए थे। आने के पांच दिन
बाद उसके छोटे भाई ताराचंद के पास फोन आया तो उसने तीन सौ रुपए किसी के फोन पे पर डाल दिए। शनिवार सुबह सवा ग्यारह बजे किसी व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर हालत में सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ा है जिसे गजनेर रेफरल अस्पताल पहुंचाया है। परिजन गजनेर रेफरल अस्पताल पहुंचे तब तक उसके पिताजी ईशराराम की मौत हो गई थी। उसके पिताजी की मौत की जांच की जाए। पुलिस ने रविवार पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
3.पुलिस हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
नापासर थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन को ढूंढने का काम शुरू कर दिया है। नापासर थाने के हैड कांस्टेबल राजेश कुमार नापासर थाने से शाम को बीकानेर शहर में स्थित अपने घर बच्चो के पास जा रहे थे।
वैष्णोधाम के पास उतर कर घर जाने की तैयारी में थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वैष्णोधाम मंदिर के पास बेटे को मोटर साइकिल लाने का कहा, इसी दौरान नेशनल हाइवे पर कोई अज्ञात वाहन ने हैड कांस्टेबल राजेश को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी। राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। राजेश के सिर में गंभीर चोट लगी है और पीबीएम में ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में भर्ती किया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर सहित अन्य पुलिस अधिकारी इस हादसे की सूचना मिलते ही पीबीएम पहुंच गए है। नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि राजेश की हालत गंभीर थी। वहीं टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। हेड कांस्टेबल राजेश कुमार की पार्थिक देह उनके गांव झुंझुनू लेकर जायँगे इस दौरान नापासर रेलवे क्रासिंग के बाहर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। ग्यारह बजे रेलवे फाटक के बाहर सिपाही को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम रखा था
4.शहर के इस इलाके में बदमाशों ने युवक के सिर में मारा चाकू, नशे के लिए पैसे नहीं देने पर
शहर में नशे ने इस कदर घर कर लिया कि अब नशेडियों द्वारा पैसे मांगो जाते है अगर नहीं देते तो वो मारपीट या जानलेवा हमला तक कर डालते है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाने के जस्सूसर गेट से आया है जहां एक युवक अपने घर के पास दोस्तों के पास बैठा था तभी एक जान पहचान वाला नशेड़ी उसके पास आया और पैसे मांगे जब उसने नहीं दिये तो उस पर चाकू से वार किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्ष पारीक पुत्र राकेश पारीक ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि पारीक चौक में अपने घर की गली में दोस्तों के साथ बैठा था तभी ऋषि पारीक पुत्र कैलाश पारीक निवासी पारीक चौक नशे के धुत्त में मेरे पास आया और मेरे से पैसे मांग मैने पैसे देने से मना कर दिया तो वो मेरे साथ मारपीट करने लगा उस समय मेरे दोस्तों ने छुडा दिया उसने जाते समय धमकी दी कि तेरे को जिंदा नहीं छोडूगां। शनिवार रात्रि को में शीतला माता मंदिर जस्सूसर गेट के अंदर अपने निजतेन्द्र सिंह सेंगर, अजय बिनावरा व कौशल पारीक के साथ बैठा था उसी समय अचानक ऋषि पारीक तथा अपने दोस्त गौरव पारीक उर्फ गोविन्द पारीक पुत्र मुरली पारीक, राघव व्यास पुत्र राजगोपाल व्यास, लखन पारीक पुत्र कमल पारीक, जय जोशी पुत्र घनश्याम जोशी व तीन चार अन्य एक राय होकर आये और जय जोशी व राघव व्यास ने मुझे एक तरफ बुलाया जब मै उनके पास गया तभी ऋषि पारीक अपनी जेब से चाकू निकालकर मेरे सीने पर हमला करने की कोशिश की मै चाकू से बचने के लिए नीचे झूका और चाकू मेरे सिर पर लगा मै चिल्लाया तब मेरे दोस्त भागकर आये और बीच बचाव कर छुडवाया लेकिन ऋषि पारीक मेरे को मारने की नियत से चाकू लगातार चलाया जा रहा था तथा बाकी ने मेरे साथ मारपीट कर मेरी जेब से 1200 रुपये निकल कर ले गये। पारीक ने बताया कि ये इन लोगों ने एक गिता रखा है जो नशे में में धुत्त होकर मौहल्ले के हर व्यक्ति से झगड़ा करते है मौहल्लेवासी बहुत परेशान है। तपुलिस ने हर्ष पारीक की रिपोर्ट पर सभी पर मामला दर्ज कर चं हैड कांनि हंसराज को दी गई है।
5 .कुत्ते के साथ युवकों ने की बर्बरता, मारा इस तरह की तोड़ डाला जबाड़ा
शहर के कोटगेट थाना इलाके के धोबी तलाई में बेजुवानों को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक मोहल्ले में बैठे कुत्तो को इतनी बेहरमी से पीट रहे हैं कि उसका एक पैर टूट गया और मुंह से ढेर सारा खून निकल आया और उसका जबड़ा टूट गया। बेजुबानों के साथ की गई हैवानियत का यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान मौहल्ले वालों द्वारा इन युवकों को टोकने पर उन्होंने उन्हें भी भला बुरा कहा । इस घटना को देखकर लोग आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेजुवानों पर क्रूरता यह मामला कोटगेट थाना इलाके के धोबी तलाई की गली नं 19 का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद किसीने पोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में दो कुत्ते एक दरवाजे के पास बैठ दिखाई दे रहे हैं। अचानक कुछ युवक लाठी लेकर आता हैं और इन बेजुबानों को अमानवीय तरीके से पीटना शुरू कर देते हैं वायरल वीडियो में मोहल्ले वाले इनको ऐसा करने के लिए टोकते भी है लेकिन ये युवक इन कुत्तों की बेरहमी से पिटाई करते हुए मोहल्ले वालों को ही धमकाते हैं। वायरल वीडियो में कुत्ता इतना घ हो जाता है कि वह अपनी जगह से उठ भी नहीं पाता। लाठी के प्रहार से उसके एक पैर टूट जाता है, और ढेर सारा खून बहता दिखाई दे रहा है, वहीं कुत्ते का जबड़ा पूरी तरह से टूट गया है। बेजुबान के साथ मारपीट का वीडियो इतना वीभत्स है कि हम आपको दिखा नहीं सकते। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर जीव प्रेमी इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
6.पूगल में अज्ञात जानवर ने 6 महिलाओं व बच्चों को काटा, महिला को बीकानर रेफर किया
जिले के बीकानेर के पूगल में अज्ञात जानवर के हमले से 6 महिलाएं और बच्चे घायल हो गए हैं। एक महिला को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। ये जानवर जंगली कुत्ता या फिर कोई अन्य जानवर होने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र के लोगों ने अब वन विभाग को सूचना दी है। खाजूवाला विधानसभा के पूगल उपखंड में ये जानवर लोगों के लिए डर का कारण बन गया है। पूगल के चक 2 एमएम, 4 एमएम 6 एमएम तथा सियासर पंचकोसा में ये जानवर घूम रहा है। जिन लोगों को अब तक काटा है, वो बता रहे हैं कि ये कुत्ते की तरह लगता है। आमतौर पर कुत्ता थोड़ा बहुत काटता है लेकिन ये जानवर पकडने के बाद बड़े घाव कर रहा है। अब तक छह बच्चों व महिलाओं निशाना बनाया है। किसी का हाथ नोच लिया है तो किसी घाव भी काफी गहरे हैं। इसके दांत कुत्ते से भी ज्यादा गहरे लग रहे हैं। काटने के बाद झाडिय़यों मे छुप गया है। चक 2 एमएम के निवासी रतन सिंह ने बताया कि उसकी एक साल की बेटी चेतना का हाथ इसी जानवर ने काट लिया है। ये काटकर भागा तो पीछा भी किया लेकिन भाग गया। इसी तरह सवाई नेहरा की तीन साल की बेटी प्रतीक्षा का भी हाथ काट लिया। एक महिला का मुंह काट दिया। इस महिला को अब बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। अन्य घायलों को पूगल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बाद में छुट्टी दे दी गई।
7.युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर किया रेप
नोखा थाना क्षेत्र की एक विवाहित ने शनिवार को फोटो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 4 साल पहले जब वह नाबालिग थी तब गांव के एक व्यक्ति ने उसकी नहाते हुए मोबाइल में फोटो खींच ली। जिसके बाद से ही आरोपी उसे वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती दुष्कर्म कर रहा था। बता दें कि पीड़िता की साल 2024 में शादी हो गई तो भी युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उसके फोटो उसके ससुरालवालों को भेज दिए। जिसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर नोखा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पोक्सो, दुष्कर्म एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
8 नत्थुसर गेट पर रहने वाली महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप
शहर के नयाशहर इलाके के नत्थुसर गेट के अंदर रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ थाने मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नत्थुसर गेट के अंदर रहने वाली अल्का पुरोहित पत्नी वरुण पुरोहित ने पुलिस को बताया कि 27 सित. को मेरे पति वरुण ने नशे में धुत्त होकर भरी भीड़ के सामने मेरे साथ लकड़ी से मारपीट की और गंदी गंदी गालियां निकाली। विवाहिता ने बताया कि मेरे पति वरुण ने 22 अगस्त से 27 अगस्त तक 4 बार मेरे साथ मारपीट कर चुका है। पुलिस ने अल्का पुरोहित की रिपोर्ट पर वरुण पुरोहित के खिलाफ 115 (2) 126 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच नरेन्द्र सिंह सउनि को दी गई है।
9.14 वर्षीय नाबालिंग छात्रा से युवक ने दुष्कर्म कर करवाया गर्भपात
चूरू के साहवा थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग से रेप कर धोखे से गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। रविवार को नाबालिग ने अपनी मां व पिता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच कर रही साहवा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट में बताया है कि उसकी 14 साल की नाबालिग बेटी 9वीं क्लास की छात्रा है। करीब चार महीने पहले उसके पेट में दर्द होने लगा। इस पर उसे डॉक्टर को दिखाकर नानी के यहां छोड़ दिया, लेकिन वह लगातार गुमसुम रहने लगी। पीड़िता की मां ने बताया कि पीड़िता को विश्रास में लेकर पूछने पर उसने बताया कि एक दिन वह घर में अकेली थी तो एक युवक न उसका रेप किया। वह गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया। आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
10.सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल
एमसी और कैंपर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक घायल हुआ है। यह हादसा पांचू थाना क्षेत्र के बस स्टैंड कुदसू में 29 सितंबर की शाम को करीब सात बजे के आसपास हुआ। जहां सुखराम व विजेन्द्र एमसी लेकर नोखा जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो कैंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान विजेन्द्र की मौत हो गई। इस संबंध में कुदसू निवासी मनीष करीरी पुत्र हेतराम विश्नोई ने बोलेरो कैंपर आरजे 07-जीडी-2996 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।