विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम ग्राम बैजनपुरी लैम्प्स में किसान आम सभा आयोजित:
विकास खंड-भानुप्रतापपुर के लैम्पस बैजनपुरी में आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें सहकारी समिति द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में लैम्प्स अंतर्गत समिल्लित विभिन्न ग्राम-बैजनपुरी,डूमरकोट,भैंसाकान्हर डु
नरसिंगपुर,बयानार,जामपारा,उच्चपानी
,हवरकोंदल,कनेचुर के किसानों को वितरित केसीसी ऋण खाद,बीज,आय-व्यय बजट की विस्तार पूर्वक जानकारी लैपम्स प्रभंधक जीवन लाल कैमरो एंव महेंद्र टांडिया द्वारा दी गई,किसान नेता बीरेंद्र कुरेटी द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए किसानों को सहकारी समिति से जुड़ कर शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया उन्होंने कहा जिस तरह फसलों की बीमा होती है उसी तरह किसानों की भी सुरक्षा जोखिम को ध्यान में रखते हुए किसानों की भी बीमा लैम्प्स की माध्यम से करने शासन से मांग करने की बात कही,कृषि विभाग से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी प्रवीण कवाची द्वारा किसानों को कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजना विशेष कर फसल बीमा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत नया पंजीयन सीएससी के माध्यम से करने,आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करवाने,ई-केवाइसी,आधार सिडिंग,लैंड सिडिंग करने ,पटवारी फसल गिरदावरी सर्वे उपरांत नवीन धान पंजीयन,रकबा संशोधन प्रक्रिया का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किरण भंडारी ने किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री सॉइल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत मृदा नमूना सैंपलिंग,मिट्टी जांच उपरांत मिट्टी कार्ड में दर्ज पोषक तत्व की उपलब्धता एंव आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए किसानों को संतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने की जानकारी दी गई,किसान आम सभा मे पूर्व जनपद सदस्य विजय नेताम,सरपंच वंदना नेताम,लैपम्स कर्मचारी नीलेश नाग हरेश कुमेटी,लालचंद केराम भैंसाकान्हर सरपंच हिंसाराम भुरकुईया उपसरपंच,वार्ड पंच,पटेल कोटवार एंव लैम्प्स अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्रामो से आये बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही